आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया पोषण ट्रेकर एप का प्रशिक्षण

मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय बाल विकास परियोजना सभागार में शुक्रवार को समेकित बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी सेविका सेवाओं की समीक्षा की गई। पोषण ट्रेकर एप से संबंधित सभी सेविकाओ को प्रशिक्षण दिया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रो पर होने वाली सभी गतिविधियों की अपलोडिंग करने हेतु जानकारी दी गई। जिला समन्वयक अंशु कुमारी और प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार ने राष्ट्रीय पोषण मिशन द्वारा पोषण ट्रेकर एप पर प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र खोलने, होम विजिट, टीएचआर वृद्धि निगरानी, अन्नप्रासन एवं गोद भराई, टीकाकरण, आधार सत्यापन, ई केवाईसी से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। 

पोषण ट्रैकर एप के नये अपडेट की जानकारी के लिए आंगनबाड़ी सेवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बताया कि  पोषण ट्रैकर एप से केंद्र में होने वाली सभी गतिविधि का पता चलता है. कहा पोषण ट्रैकर एप पर केंद्र की सभी गतिविधियों को अपलोड करना है. साथ ही बच्चों का ग्रोथ, वजन, उंचाई आदि पोषण ट्रैकर एप पर एंट्री होगी. पोषण ट्रैकर एप पर संचालित पोषण कार्यक्रम के तहत सभी निबंधित लाभार्थियों के विवरण को ऑनलाइन अपडेट किया जायेगा. जिसमें सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप पर ऑनलाइन करने का बेहतर तरीका बताया गया. आईसीडीएस से संबंधित सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार व आंगनबाड़ी केंद्रों के काम को सहज व प्रभावी बनाने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप का प्रशिक्षण दिया गया. बताया इस पोषण ट्रैकर एप के उपयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों का मूल्यांकन व निगरानी आसानी से होगी ।प्रशिक्षण के उपरांत सभी सेविकाओ को पोषण ट्रेकर एप पर केन्द्र पर किये जा रहे गतिविधियो को शत-प्रतिशत अपलोड करने का निर्देश दिया गया। मौके पर सीडीपीओ आशीष नंदन, सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका मौजूद रहे।

आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया पोषण ट्रेकर एप का प्रशिक्षण आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया पोषण ट्रेकर एप का प्रशिक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 18, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.