पोषण ट्रैकर एप के नये अपडेट की जानकारी के लिए आंगनबाड़ी सेवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बताया कि पोषण ट्रैकर एप से केंद्र में होने वाली सभी गतिविधि का पता चलता है. कहा पोषण ट्रैकर एप पर केंद्र की सभी गतिविधियों को अपलोड करना है. साथ ही बच्चों का ग्रोथ, वजन, उंचाई आदि पोषण ट्रैकर एप पर एंट्री होगी. पोषण ट्रैकर एप पर संचालित पोषण कार्यक्रम के तहत सभी निबंधित लाभार्थियों के विवरण को ऑनलाइन अपडेट किया जायेगा. जिसमें सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप पर ऑनलाइन करने का बेहतर तरीका बताया गया. आईसीडीएस से संबंधित सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार व आंगनबाड़ी केंद्रों के काम को सहज व प्रभावी बनाने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप का प्रशिक्षण दिया गया. बताया इस पोषण ट्रैकर एप के उपयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों का मूल्यांकन व निगरानी आसानी से होगी ।प्रशिक्षण के उपरांत सभी सेविकाओ को पोषण ट्रेकर एप पर केन्द्र पर किये जा रहे गतिविधियो को शत-प्रतिशत अपलोड करने का निर्देश दिया गया। मौके पर सीडीपीओ आशीष नंदन, सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका मौजूद रहे।

No comments: