जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में मौत के बाद विशेष विमान से दोनों मजदूरों का पटना पहुंचा शव, एंबुलेंस से पहुंचाया घर
जम्मू कश्मीर के कादरगंज में आतंकी घटना में हत्या के बाद जिले के दोनों मजदूरों का शव एंबुलेंस से घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के माता-पिता, पत्नी, बच्चे सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना रहा। परिजनों के चित्कार से मौजूद ग्रामीणों की आंखें नम हो गयी।
सदर प्रखंड अंतर्गत महेशुआ पंचायत के हनुमाननगर चौड़ा वार्ड 16 निवासी मो. कलीम (33) का शव पटना एयरपोर्ट से एंबुलेंस द्वारा मंगलवार की शाम उनके घर तक पहुंचाया गया। सदर प्रखंड के लेबर ऑफिसर चंदन पासवान ने मो. कलीम के पिता मो. नजमूल को शव सौंपा। शव सौंपते ही मो. कलीम की मां बीबी जहिदा, पत्नी शबनम खातुन, बच्ची शाईस्ता प्रवीण (1 वर्ष), बेटा मो. सोहिद्दीन (4 वर्ष), बड़े भाई मो. नईम सहित कई लोग दहाड़ मारकर रोने लगे। पंसस मो. मुमताज सहित कई ग्रामीणों ने मो. कलीम के परिजनों की ढाढ़स बंधाया।
दूसरी तरफ श्रम अधीक्षक रमण सिंह की अगुवाई में शंकरपुर प्रखंड के रामपुरलाही वार्ड पांच निवासी मो. हनीफ (45) का भी शव एंबुलेंस के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाया गया। श्रम अधीक्षक ने मो. हनीफ के पिता मो. निजामउद्दीन की शव सौंप दिया। मो. हनीफ जम्मू कश्मीर में एक प्राईवेट कंपनी में पेंटर का काम करता था। वे डेढ़ साल पहले जम्मू कश्मीर गया था। वे इसी महीने घर आने वाला था और छोटी बेटी की शादी करने वाला था। मो. हनीफ के शव को मंगलवार की शाम ही सुर्पूद ए-खाक कर दिया गया।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 22, 2024
Rating:


No comments: