मांगों के बारे में कुमारी विनीता भारती ने कहा कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल मधेपुरा में कई महत्पूर्ण जाँच आज भी बंद है और डॉक्टरों की घोर कमी है उसपर ध्यान दिया जाए. करोड़ो की राशि से बने ऑडिटोरियम अब खंडहर बन चुका है उसपर ध्यान दिया जाए और उसे चालू करवाया जाए. कोशी ही नहीं बिहार के सबसे बड़े तीर्थस्थल बाबा की नगरी सिंहेश्वर में व्याप्त भ्रष्टाचार और लूट पर रोक लगे. मधेपुरा नगर परिषद का विकास एकदम ठप पड़ चुका है वहाँ व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगे. मधेपुरा नगर परिषद के कार्यपालक और मुख्य पार्षद की आपसी लड़ाई में नगर परिषद नरक परिषद बनकर रह गया है, उसपर ध्यान दिया जाए. छठ आने को ही है और अभी तक छठ घाटों की सफाई शुरू नहीं हुई है उसपर ध्यान देकर साफ - सफाई करवाई जाए. साथ ही साथ शहर में लगे सी सी टी वी का काम नहीं करना और लागातार शहर में माँ - बहनो के साथ हो रहे लूट और चेन छीनने कि घटना पर रोक लगे. इन्ही मुद्दों को लेकर माननीय जिला पदाधिकारी महोदय से मिली हूँ और मांग की हूँ कि आप अपने स्तर से इसपर ध्यान देकर उचित करवाई की कृपा करें.
Reviewed by Rakesh Singh
on
October 22, 2024
Rating:


No comments: