डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन

मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड के रामपुर लाही पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित मुसहरी टोला में बुधवार को विशेष विकास शिविर लगा। यह शिविर डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत हुआ। आयोजन बिहार महादलित विकास मिशन के बैनर तले किया गया। शिविर में दर्जनों वंचित और योग्य परिवार पहुंचे। इनकी शिकायतें सुनी गईं। योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन और जरूरी कागजात लिए गए।

शिविर की अध्यक्षता मुखिया पूजा पल्लवी ने की। संचालन पंचायतकर्मियों की टीम ने किया। शिविर प्रभारी सह बीपीआरओ विजय कुमार मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि वंचित परिवारों को 22 योजनाओं का लाभ देना है। मुखिया पूजा पल्लवी ने कहा कि सभी जाति और धर्म के लोगों के चौतरफा विकास का काम चल रहा है। पीएम आवास योजना में सभी गरीब परिवारों का नाम जोड़ा जा रहा है। ताकि उन्हें पक्का मकान मिल सके। अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है।

शिविर में 22 विभागों के काउंटर लगने थे। लेकिन सिर्फ 10 विभागों के ही कर्मी पहुंचे। इनमें राजस्व, मनरेगा, शिक्षा, आंगनवाड़ी, जन्म-मृत्यु, राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड, हर घर नल जल, शौचालय विभाग के कर्मी शामिल थे। नली-गली, बुनियादी केंद्र, पीएम आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, पीएम सुरक्षा योजना, जीविका, ग्रामीण कार्य विभाग, आधार कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन विभाग के कर्मी नहीं पहुंचे। इससे शिविर सिर्फ कागजी खानापूर्ति बनकर रह गया।


शिविर में राशन कार्ड से जुड़े 43 आवेदन आए। इनमें से दो मामलों का तुरंत निष्पादन हुआ। उज्ज्वला योजना के 30, सरकारी स्कूलों में दाखिले के 6, आंगनवाड़ी के 2, जन्म-मृत्यु के 67, पीएम आवास योजना के 8, बासगीत पर्चा के 124, सामाजिक सुरक्षा के 2, गली-नाली के 5, मनरेगा जॉब कार्ड के 29, बिजली कनेक्शन के 1 और स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े 96 आवेदन मिले। इनमें नाम मात्र मामलों का ही निष्पादन हुआ।

शिविर में जदयू जिला उपाध्यक्ष पारसमणी आजाद, राजस्व कर्मचारी हेम कुमार झा, पीआरएस सुमित कुमार, विकास मित्र अनोखा कुमारी, सेविका सोनी कुमारी, स्वच्छता अभियान से अरुण कुमार, उपसरपंच सदरे आलम, पूर्व मुखिया रामदेव ऋषिदेव समेत अन्य उपस्थित थे.



डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 07, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.