150 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीपुर बाईपास रोड से रविवार की रात्रि पुलिस ने 150 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों को हिरासत में लेते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को तकनीकी शाखा मधेपुरा से सूचना मिली थी कि दो तस्कर जानकीनगर की ओर से भारी मात्रा में स्मैक लेकर काशीपुर बाईपास होते हुए मुरलीगंज की तरफ आने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल को वाहन जांच के लिए गौशाला काशीपुर बाईपास पर तैनात किया गया। मौके पर अंचलाधिकारी किसलय कुमार भी मौजूद थे।

करीब 9:15 बजे रात में जानकीनगर की ओर से एक काले रंग की होंडा लीवो बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर बाइक मोड़कर भागने लगे, लेकिन पहले से सतर्क पुलिस बलों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया।

गिरफ्तार युवकों की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के झील चौक वार्ड नंबर 13 निवासी गौरव कुमार (23 वर्ष) और जानकीनगर थाना क्षेत्र के बोड़ारही टपरा टोला निवासी सौरभ कुमार के रूप में की गई। तलाशी के दौरान गौरव के पास से 50 ग्राम तथा सौरभ के पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। इसके अलावा वीवो कंपनी का एक मोबाइल और तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई।

दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और स्मैक तस्करी से जुड़े नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश जारी है।

150 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार 150 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 05, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.