हवलदार की संदिग्ध हालत में मौत

बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मंजौरा पुलिस कैम्प मे तैनात एक हवलदार की संदिग्ध हालत में मौत, मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस, बताया जा रहा है कि मृतक हवलदार पुलिस कैम्प मे सुबह से ही हाजरी बना कर ड्यूटी से गायब थे ।  बहरहाल मौत के कारणों की नहीं हो सकी है कोई पुष्टि.

मृतक की पहचान हवलदार/ 114 कामिल सिंह, ग्राम महूँगा टोली, पोस्ट कटकाही, थाना चैनपुर, जिला गुमला, झारखण्ड निवासी के रूप मे हुई है। दरअसल मृतक मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना मे पस्थापित थे तत्काल बिहारीगंज के मंजौरा पुलिस कैम्प मे ड्यूटी पर कार्यरत थे.

हवलदार की संदिग्ध हालत में मौत हवलदार की संदिग्ध हालत में मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 12, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.