वहीं दसवीं में आयुषी कुमारी 95.8% अंक प्राप्त की है। जबकि ऋचा कुमारी 94.6%, सत्यम कुमार केशरी 93.3% , देवेश कुमार 92.8 % और आदित्य राज 92% यथार्थ राठौड़ 91.8% , अदिति गुप्ता 91.6%, अपूर्वा चारु 90.8% अंक प्राप्त किये। वहीं सुमन राज 90%, मान्या टेकरीवाल 90%, अंक प्राप्त की।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक निदेशक अमन प्रकाश ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर वर्ष की भाँति हमारे विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राएँ ने सीबीएसई 10 वीं एवं 12 वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हमारे विद्यालय का नाम रौशन किया है। उन्होंने इस मौके पर 12 वीं की जिला टॉपर माही अग्रवाल जिन्होंने 97% अंक प्राप्त कर जिला को गौरवान्वित किया है । वही 10 वीं में विद्यालय टॉपर आयुषी कुमारी ने 95.8% प्राप्त कर मान बढ़ाया है। विद्यालय प्रबंधक ने सभी छात्रों को भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं दी।

No comments: