CBSE 12 वीं में किरण पब्लिक स्कूल की छात्रा माही अग्रवाल जिला टॉपर

सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। इसमें किरण पब्लिक स्कूल के 10वीं और 12वीं के सभी छात्र- छात्राएं शत प्रतिशत पास हुए। 

विद्यालय प्रबंधक निदेशक अमन प्रकाश ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 12वीं में 10 बच्चों ने वहीं  10वीं में 25 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। जिनमें 12 वीं में माही अग्रवाल 97% लाकर जिला में प्रथम स्थान प्राप्त की। वहीं सोनू कुमार ने 92.2%, सार्थक आनंद 91.2 और आयुष कुमार ने 90% अंक प्राप्त किये। 

वहीं दसवीं में आयुषी कुमारी 95.8% अंक प्राप्त की है। जबकि ऋचा कुमारी 94.6%, सत्यम कुमार केशरी 93.3% , देवेश कुमार 92.8 % और आदित्य राज 92% यथार्थ राठौड़ 91.8% , अदिति गुप्ता 91.6%, अपूर्वा चारु 90.8% अंक प्राप्त किये। वहीं सुमन राज 90%,  मान्या टेकरीवाल 90%, अंक प्राप्त की।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक निदेशक अमन प्रकाश ने सभी छात्रों  को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर वर्ष की भाँति हमारे विद्यालय के सभी छात्र एवं  छात्राएँ ने सीबीएसई 10 वीं एवं 12 वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हमारे विद्यालय का नाम रौशन किया है। उन्होंने इस मौके पर 12 वीं की जिला टॉपर माही अग्रवाल जिन्होंने 97% अंक प्राप्त कर जिला को गौरवान्वित किया है । वही 10 वीं में विद्यालय टॉपर आयुषी कुमारी ने 95.8% प्राप्त कर मान बढ़ाया है। विद्यालय प्रबंधक ने सभी छात्रों को भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं दी।

CBSE 12 वीं में किरण पब्लिक स्कूल की छात्रा माही अग्रवाल जिला टॉपर CBSE 12 वीं में किरण पब्लिक स्कूल की छात्रा माही अग्रवाल जिला टॉपर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 13, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.