NSUI ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा का फूंका पुतला, बाबा भोलेनाथ का अपमान करने का लगाया आरोप

मधेपुरा के कॉलेज चौक पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज गुरुवार की शाम 8:00 बजे कॉलेज चौक पर मधेपुरा के बाबा नगरी सिंघेश्वर स्थान में आयोजित शिव महापुराण कथा में प्रवचन कर रहे कथावाचक प्रदीप मिश्रा का पुतला दहन कर विरोध जताया.

इस दौरान प्रदीप मिश्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. पुतला दहन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि देवों के देव महादेव बाबा भोले की नगरी में प्रदीप मिश्रा ने भाजपा नेता देश के गृह मंत्री अमित शाह को बाबा भोले शंकर का अवतार बताया है. यह सरासर बाबा भोलेनाथ का अपमान है. इसे हम मधेपुरा के लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

 मौके पर नेतृत्व कर रहे हैं एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि प्रदीप मिश्रा कोई कथा वाचक नहीं बल्कि यह आरएसएस और भाजपा का एजेंट है. यह सत्संग नहीं बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का काम कर रहा है. जिस तरह से उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को भगवान भोलेनाथ का अवतार बताकर बाबा भोलेनाथ का अपमान करते हुए शिव भक्तों के भावना को आहत किया है. 

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी प्रदीप मिश्रा ने विवादित बयान दिया है राधा कृष्ण के बारे में भी अभद्र टिप्पणी की है जिस कारण उसे मथुरा में नाक रगड़ कर माफी मांगनी पड़ी है. ठीक उसी प्रकार मधेपुरा के सिंहेश्वर स्थान में भी बाबा भोले के मंदिर में शिव भक्तों से माफी मांगनी होगी. आज हम लोगों ने सांकेतिक रूप में पुतला दहन किया है अगर जल्द ही माफी नहीं मांगता है और जिला प्रशासन के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा । 

NSUI ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा का फूंका पुतला, बाबा भोलेनाथ का अपमान करने का लगाया आरोप NSUI ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा का फूंका पुतला, बाबा भोलेनाथ का अपमान करने का लगाया आरोप Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 24, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.