यह हादसा रजनी गोठ स्कूल के समीप उस वक्त हुआ, जब मो. कलीमुद्दीन अपने पुत्र मो. हुस्नवाज आलम के साथ ग्लैमर मोटरसाइकिल से किशनगंज की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों द्वारा रोकने पर ट्रक चालक ट्रक सहित भाग खड़ा हुआ.
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिता मो. कलीमुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को तत्काल टेंपो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. जितेंद्र कुमार ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
चिकित्सक ने बताया कि घायल मो. कलीमुद्दीन का हाथ और पैर बुरी तरह से टूट चुका था और अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था. हालांकि रेफर करने के कुछ ही मिनटों बाद उसने दम तोड़ दिया. वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं करने की बात को लेकर सबको लेकर अपने गांव किशुनगंज रहटा लेकर चले गए.

No comments: