मृतक की पहचान कुमारखंड थाना क्षेत्र के हनुमान नगर चकला वार्ड संख्या 14 निवासी मो. शमीम (21 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों की पहचान जानकीनगर थाना क्षेत्र के बेला निवासी सलमा खातून (26 वर्ष) और उनकी 10 वर्षीय पुत्री साइस्ता के रूप में की गई है।
दुर्घटना के कारणों का अब तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। हादसे में सलमा खातून का सिर फट गया, जबकि साइस्ता को भी अंदरूनी चोटें आईं और वह बेहोश हो गई।
घायलों को आनन-फानन में मुरलीगंज सीएचसी लाया गया। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. मुकेश पंडित ने मो. शमीम को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि जब मो. शमीम को अस्पताल लाया गया था, उस समय उसकी सांसें चल रही थीं लेकिन ड्यूटी पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, जिससे इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार समेत पुलिस दल मौके पर पहुंचा और परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने लिखित आवेदन देकर पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया।

No comments: