पूर्व मुखिया पति की गोली मारकर हत्या

मधेपुरा के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतवारा ओपी स्थित सोनामुखी बाजार में अज्ञात अपराधियों ने पूर्व मुखिया पति 50 वर्षीय संजय जायसवाल उर्फ बमबम भगत की गोली मारकर हत्या कर दी। 

बताया जा रहा है कि गंगापुर पंचायत के सोनामुखी वार्ड संख्या 08 निवासी मुखिया पति अपने दोस्त के साथ घर से महज 100 मीटर की दूरी पर घूम रहे थे. इसी बीच 4/5 की संख्या मे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे मौक़े वारदात पर ही बमबम भगत की मौत हो गयी। 

घटना की सूचना मिलते ही रतवारा थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा पुलिस दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। बताया गया कि प्रारंभिक जांच में शक के आधार पर संजय जायसवाल के एक नजदीकी दोस्त बिपिन शर्मा को पुलिस हिरासत में लिया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है। 

जानकारी दी गई कि मृतक की पत्नी डॉ.अर्चना कुमारी 2016 से 2021 तक पंचायत की मुखिया थी। बहरहाल घटना के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो सका है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और गाँव मे मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। पत्नी अर्चना कुमारी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है बहुत जल्द हीं घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। 

पूर्व मुखिया पति की गोली मारकर हत्या पूर्व मुखिया पति की गोली मारकर हत्या Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 24, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.