कक्षा ग्रुप नाम
1 और 2 Sprouts
2 और 4 Sapling
7 और 8 Shrubs
9 और 10 Plants
प्रश्न पत्र में कुल 40 प्रश्न तथा समय 50 मिनट का दिया गया। प्रश्न की जटिलता ने बच्चों के दिमाग को खूब घुमाया परंतु बच्चों ने भी कड़ी मेहनत की और बेहतर स्कोर प्राप्त करने वाले सभी सफल छात्रों को आज दिनांक 21.09.2024 को हॉली क्रॉस स्कूल के विषाल पुस्तकालय भवन मे विषिष्ट अतिथियों द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिवगोपाल मिश्रा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मधेपुरा तथा डा॰ शांति यादव (चेयरपर्सन) रेड क्रॉस मधेपुरा तथा की गरिमामयी उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन तथा ईश्वर वंदना से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय प्राचार्य डा॰ बन्दना कुमारी तथा उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने क्रमश: अतिथियों को पाग व बुके से सम्मानित किया.
हाॅली क्राॅस स्कूल से ओवर आॅल चैम्पियान वानिया काजमी कक्षा-10 एवं हॉली क्रॉस बालिका विद्यालय से प्रियांषु कुमार कक्षा-7 चैम्पियन रहे। वहीं वर्गवार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र तथा शील्ड प्रदान किया गया। जिला जज श्री शिवगोपाल मिश्रा ने बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने प्रेरणा दी. उन्होंने कविता के माध्यम से यह बताया कि यह विद्यार्थी को तय करना है कि फूल बनेगें या पत्थर। उन्होनें इस तरह के आयोजन हेतु सोसायटी तथा विद्यालय को धन्यवाद दिया।
वहीं मुख्य अतिथि डा॰ शांति यादव ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ दी तथा बालिका शिक्षा और लैंगिक समानता विषयों पर वर्ग 8 वी, 9 वी 10 वीं 11 वीं व 12 वीं की छात्राओं के साथ विस्तार से चर्चा की और बताया कि एक नागरिक की प्रथम जिम्मेवारी है कि शिक्षा, सुरक्षा व स्वास्थ्य का समन्वय बना कर आगे बढ़े तथा समाज को शिक्षित, सशक्त तथा भयमुक्त बनाने पर बल दिया, उन्होंन छात्राओं के कई सवालों के जबाव भी दिये।
हॉली क्रॉस स्कूल की प्राचार्य डा॰ बन्दना कुमारी ने कहा spelling bee programme छात्रों के vocabulary को बेहतर बनाने तथा reading skill को सुदृढ. बनाने का महत्वपूर्ण जरिया है। केरल से आये अंग्रेजी शिक्षक सेतु माधवन के नेतृत्व में प्रश्न पत्र का निर्माण हुआ। कार्यक्रम की उद्घोषणा विद्यालय के पी॰ जी॰ टी॰ (भौतिकी) शिक्षक मोतिउर रहमान ने किया। विद्यालय के स्काउट छात्रों ने अतिथियों को कार्यालय से मंचस्थल तक स्कार्ट किया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हई। धन्यवाद ज्ञापन सोसायटी के अध्यक्ष श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह ने किया।
No comments: