मधेपुरा : बिहार में सड़क निर्माण के कार्य को तेजी से गति मिलेगी। केंद्रीय बजट में सड़क निर्माण को लेकर 26 हजार करोड़ रुपया बिहार के लिए स्वीकृत किया गया है। केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद बिहार का पहला छह लेन वाला एक्सप्रेसवे पटना से पूर्णिया के निर्माण कार्य को लेकर भी रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही निर्माण कार्य को लेकर प्रक्रिया शुरू होगी।
ये बातें मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने शनिवार को परिसदन में प्रेस वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एनएच 106 और 107 का निर्माण कार्य पूर्ण होने में देरी हुई है। एनएच 106 में वीरपुर से उदाकिशुनगंज तक 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष बचा हुआ कार्य वर्ष 2025 के मार्च माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। एनएच 107 में काम धीमी गति से चल रहा है। इसके निर्माण कार्य को तेज करने की पहल की गई है। उन्होंने कहा कि मधेपुरा जिले में पांच आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है। आरओबी का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद यातयात काफी सुगम हो जाएगा।
बिहार का पहला एक्सप्रेसवे होगा पटना से पूर्णिया : सांसद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 01, 2024
Rating:
No comments: