बताया गया कि उक्त महिला शौच के लिए रेलवे होकर गई थी. इसी बीच जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से महिला का शरीर कटकर दो भाग में बंट गया. शव की पहचान मीरगंज वार्ड 11 निवासी बटेश्वर पासवान की विवाहित पुत्री भवानी कुमारी (23) वर्ष के रूप में हुई है. मृतिका के पिता बटेश्वर पासवान ने बताया कि सुबह शौच करने घर से निकली थी. लोगों के द्वारा पता चला कि मेरी बेटी की ट्रेन के चपेट में आने से कटकर मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि करीब डेढ साल पूर्व उनकी शादी हुई थी, एक छह माह की पुत्री भी है. इधर कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी जिसका इलाज भी चल रहा था.
इधर घटना को लेकर पीड़ित परिवार में मातमी माहौल छा गया. परिजन का रो-रो कर कर बुरा हाल है.
इस बावत थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी.
No comments: