महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने का प्रयास सराहनीय- एसपी

मधेपुरा/ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर रविवार को स्थानीय जीवन सदन परिसर में लायंस क्लब और लायंस क्लब फेमिना के संयुक्त तत्वावधान मे ढ़ेड़ दर्जन से अधिक महिलाओं को सिलाई मशीन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्धाटन जिले के पुलिस कप्तान संदीप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

 इस मौके पर एसपी श्री सिंह ने कहा कि आज के दिन बेरोजगारी की समस्या चरम पर है। ऐसे समय मे लायंस क्लब और लायंस क्लब फेमिना के प्रोजेक्ट रोशनी द्वारा महिलाओंं को प्रशिक्षित और  स्वाबलंबी बनाने का यह लायंस क्लब का प्रयास काफी सराहनीय है।

उन्होंने इस कार्यक्रम मे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, साथ ही उनको बधाई दी।

इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष  सर्राफ ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 20 महिलाओं को प्रशिक्षण देकर एक एक सिलाई मशीन उपलब्ध कराकर महिलाओ को स्वाबलंबी बनाया जायेगा ।
(रिपोर्ट: पियूष राज)
कार्यक्रम मे लायंस क्लब के सचिव डा• संजय कुमार, लायंस  डा• आर•के•पप्पू, डा•गोपाल, लायंस  चन्द्रशेखर,  इन्द्रनील धोष,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रमोद अग्रवाल, राजीव सर्राफ, आनन्द कुमार, विकाश सर्राफ,अग्रणी धोष, तंद्रा शरण, आरती धोष, उर्मिला, अर्पणा कुमारी, सुमन कुमारी, पूजा कुमारी, मनीष कुमार, आलोक कुमार, मनोज कुमार, सहित तमाम लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे।
फोटो-  उद्धाटन करते एसपी
महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने का प्रयास सराहनीय- एसपी महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने का प्रयास सराहनीय- एसपी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 01, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.