मधेपुरा/ भव्य शोभा यात्रा के साथ शनिवार को बाबा गणिनाथ गोविन्द की 92 वी जयंती समारोह का श्री गणेश हुआ । शोभा यात्रा मानिकपुर चौक स्थित बाबा गणीनाथ मंदिर से निकाली गई. शोभा यात्रा शहर के बस पड़ाव, कालेज चौक पुरानी बाजार ,थाना चौक, सुभाष चौक, कर्पूरी चौक सहित अन्य मार्ग होते मानिकपुर चौक स्थित बाबा मंदिर पहुंची । शोभा यात्रा मे बाबा गणीनाथ के आदमकद तस्वीर को एक वाहन पर आकर्षक ढंग से सजाया गया । शोभा यात्रा में भारी संख्या में श्रध्दालु बाइक पर सवार हो बाबा गणीनाथ के जयकारा लगाये । दूसरी ओर मंदिर परिसर मे भारी संख्या में महिलाए बच्चे, बुजुर्ग कूल देवता बाबा गणीनाथ की पूजा अराधना की ।
जयन्ती समारोह में पूरे जिले हजारों लोग शामिल हुए , श्रद्धालु की उमड़ी भीड़ को देखते जिला व पुलिस प्रशासन सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर रखा था । पूजा समिति ने श्रद्धालु के भण्डारा का विशेष इंतजाम किया. साथ ही भजन कीर्तन का भी आयोजन किया था। श्रध्दालु बाबा के भजन मे देर शाम तक झूमे ।
जयंती समारोह मे सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने शिरकत की. इस मौके पर पूजा समिति सह अखिल भारतीय वैश्य महा सभा के नगर अध्यक्ष जय कुमार साह बुके और शाल चढा कर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि बाबा गणीनाथ के जीवन को आत्मसात करने की जरूरत है तभी समाज का कल्याण होगा । सांसद के भारी संख्या जद नेता सहित अन्य कार्यकर्ता समारोह मे शामिल हुए ।
दूसरी ओर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक प्रो• चन्द्रशेखर जयन्ती समारोह मे पहुंचे जहां आयोजकों ने उन्हें बुके और अंग वस्त्र देकर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि बाबा गणीनाथ जी लम्बा इतिहास रहा है, वे सभी के ह्रदय में बसते हैं. श्रध्दालु को शिक्षित होने आह्वान किया । पूर्व मंत्री के साथ आलोक कुमार मुन्ना, गौतम सहित दर्जन राजद समर्थक मौजूद थे।
जयन्ती समारोह में नगर अध्यक्ष जय कुमार, युवा अध्यक्ष रवि कुमार, चुनचुन साह, पत्रकार सुरेश राणा, गणेश कुमार साह मनोज कुमार, गणेश साह,शिवू साह,सुनील कुमार गुप्ता, राजा कुमार, दीपक कुमार, रामजी साह, प्रदीप साह, शुशील साहित्य, अविनाश साहित्य, संजय साह निलम देवी सहित हजारो ने भाग लिया.
No comments: