ड्यूटी पर रहे चिकित्सक प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि चार युवक गंभीर रूप से घायल हैं । जिसे प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। बताया गया कि घायल में अपाचे बाइक सवार धमदहा वार्ड 19 के रूपेश कुमार, सोनू कुमार, संतोष मुनी और दूसरे बाइक सवार कोल्हायपट्टी डुमरिया पंचायत के वार्ड नौ के सिंटू कुमार, वार्ड आठ के अमित कुमार है। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने सभी घायलों का नाम पता लिया।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि सूचना मिली कि दो बाइक की टक्कर में पांच युवक घायल हुआ है। सीएचसी से हायर सेंटर रेफर हुआ है। आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments: