दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल

शनिवार को देर शाम मुरलीगंज-बिहारीगंज एस एच 91 रोड में रजनी पंचायत के मंदिर टोला मोड़ के पास शनिवार की देर शाम दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देख चार युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया। 

ड्यूटी पर रहे चिकित्सक प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि चार युवक गंभीर रूप से घायल हैं । जिसे प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। बताया गया कि घायल में अपाचे बाइक सवार धमदहा वार्ड 19 के रूपेश कुमार, सोनू कुमार, संतोष मुनी और दूसरे बाइक सवार कोल्हायपट्टी डुमरिया पंचायत के वार्ड नौ के सिंटू कुमार, वार्ड आठ के अमित कुमार है। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने सभी घायलों का नाम पता लिया।

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि सूचना मिली कि दो बाइक की टक्कर में पांच युवक घायल हुआ है। सीएचसी से हायर सेंटर रेफर हुआ है। आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।

दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 09, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.