'लायंस क्लब की पहली प्राथमिकता मानव सेवा': अध्यक्ष

मधेपुरा/ मंगलवार को लायंस क्लब के सौजन्य से नगर परिषद द्वारा शहर के खेदन बाबा चौक स्थित दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन शहरी निराश्रितो हेतु संचालित आश्रय स्थल मे ठहरने वाले आश्रय विहीनों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।

स्वास्थ्य शिविर मे रैन बसेरा मे रह रहे लोग एवं आसपास के लगभग 200 लोगों के निशुल्क स्वास्थ्य की जांच की गई एवं मुफ्त मे दवा उपलब्ध कराया गया. जांच के दौरान लोगो का जनरल चेकअप, दांत, आंख एवं बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उचित दवा एवं उचित सलाह दी गई ।

इस मौक पर लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ ने कहा कि लायंस क्लब, स्वास्थ्य से वंचित हो या महिलाओं को स्वावलंबी बनाना हो या श्रध्दालु की सेवा या आर्थिक रूप से कमजोर को मुफ्त इलाज व मुफ्त दवा सहित सैंकड़ों  सामाजिक कार्य मे लायंस क्लब तत्पर है। मानव सेवा पहली प्राथमिकता है।

जांच शिविर मे जेनरल फिजिशियन लायन डा• एस• एन• यादव, नेत्र रोग विशेषज्ञ सह लायंस क्लब सचिव डा• संजय कुमार, रायल क्लब के अध्यक्ष डा•असीम  प्रकाश, लायन डा• विवेक कुमार, डा• गोपाल, डा• राज किशोर, डा• सन्तोष प्रकाश, डा• खुशबू प्रकाश, डा•अंजनी, इन्द्रनील धोष, लायस चन्द्रशेखर  ओम प्रकाश श्रीवास्तव, विकास सर्राफ, राजीव सर्राफ, आनन्द कुमार, नगर परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी, भोला, वार्ड नंबर 7 के वार्ड पार्षद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

जांच के उपरान्त लायंस क्लब के सदस्यों ने रैन बसेरा परिसर में पौधरोपण कार्य किया ।

लायंस क्लब ने परिसर में पांच वृक्षारोपण किया है । क्लब का लक्ष्य है अलग अलग जगहों पर एक हजार से अधिक वृक्ष लगाये जायेंगे, इस के लगातार प्रयास जारी है. इस प्रयास में कईजगहों पर पौधरोपण  किया है।

'लायंस क्लब की पहली प्राथमिकता मानव सेवा': अध्यक्ष 'लायंस क्लब की पहली प्राथमिकता मानव सेवा': अध्यक्ष Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 03, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.