सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल

मधेपुरा में शुक्रवार की रात आपसी विवाद में एक सनकी भाई ने दो बड़े भाई को गोली मार दी। जिसमें से एक भाई की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। जबकि दूसरे को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है, जिसकी हालात गंभीर बनी हुई है। 

मृतक की पहचान भिरखी वार्ड-25 निवासी बालेश्वर भगत के बेटे सिंकू कुमार (32) के रूप में हुई। बताया गया कि कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर भगत के तीसरे बेटे राहुल कुमार अपने से बड़े दो भाई रमण कुमार (40) और सिंकू कुमार (32) को गोली मार दिया। दोनों भाई को दो-दो गोली लगी है। मृतक आनंद कुमार उर्फ सिंकू कुमार मधेपुरा कोर्ट में अधिवक्ता भी थे और स्टाम्प वेंडर का काम भी करतेथे। वहीं रमन कुमार बालू-गिट्टी का थोक विक्रेता है। 

इधर पुलिस ने आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि आपसी विवाद में सगे भाई ने अपने दो बड़े भाई को गोली मारी है। जिसमें से सिंकू कुमार की मौत हो गई है। दूसरे भाई को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने गोली मारने की बात स्वीकारी भी है।
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 31, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.