जानकारी देते हुए एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि शहर के भिरखी वार्ड-25 निवासी कांग्रेस नेता बालेश्वर भगत के चार बेटों में तीसरे बेटे राहुल कुमार ने पहले तो अपने बड़े भाई रमण कुमार को सुखासन रोड स्थित उनके बालू डिपो में घुसकर गोली मारी, जिसके बाद तुनियाही रोड, वार्ड 25 स्थित अपने आवास पर अपने भाई आनंद कुमार उर्फ सिन्कु कुमार पर गोलियां बरसा दी। जख्मी सिन्कु की जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा में ईलाज के दौरान मौत हो गई जबकि जख्मी रमण कुमार का पटना के रुबन हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज एक घंटे के भीतर शूटर राहुल को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से दो खोखा बरामद किया गया है। गिरफ्तार राहुल कुमार ने गोलीकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। एएसपी ने बताया कि बालेश्वर भगत के बेटों में आपसी तकरार चल रही थी। पूछताछ के क्रम में राहुल ने बताया कि ये लोग उनके साथ मारपीट किया करते थे।
No comments: