कहा कि हमारी पांच मांगे हैं, हम अपने मांग के समर्थन में आज से प्रखंड मुख्यालय परिसर के समक्ष और अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. उन्होंने बताया कि हमारी मांगे मुसहर जाति के लोगों को हर क्षेत्र में आबादी के अनुसार तीन प्रतिशत आरक्षण अलग से दिया जाय, प्रत्येक भूमिहीन महादलित परिवार को 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराई जाय , सरकार के घोषणा के अनुसार जमीन उपलब्ध कराकर प्रत्येक परिवार को पक्का मकान दिया जाए , जो महादलित परिवार को पूर्व में जमीन दिया गया है उन्हें दखल दिलवाया जाए और जिनका रसीद नहीं कट रहा है उन्हें सुधार कर रसीद कटवाया जाए, सरकार के द्वारा की गई घोषणा की हर गरीब को छोटा व्यापार करने के लिए 2 लाख दिया जाएगा इसे आसानी से उपलब्ध कराई जाए.
कहा कि जब तक हम लोगों के मांगों पर सरकार अमल नहीं करेगा तब तक हम लोग प्रदर्शन पर डटे रहेंगे और वहीं उन्होंने बताया कि आलमनगर प्रखंड से आज इसका आगाज हुआ है और यह पूरे बिहार में सभी प्रखंडों में इसी तरह के कार्यक्रम महादलित परिवार के द्वारा किया जाएगा. हम अपनी लड़ाई के लिए कमर कस चुके हैं. जब तक महादलित परिवार के लोगों को न्याय नहीं मिलेगा हम लोग चुप होकर बैठने वाले नहीं हैं. सरकार अगर हमारी मांगे नहीं मानेगी तो हम अपनी लड़ाई सड़क से सदन तक ले जाएंगे. वहीं इस दौरान धरना प्रदर्शन में सिवन ऋषिदेव, सुनीता देवी अनीता देवीशंकर ऋषिदेव,फुलचंद मेहतर,छट्टु ऋषिदेव, नंदू ऋषिदेव सुशीला देवी,निर्मला देवी सहित कई वक्ताओं ने धरना प्रदर्शन को संबोधित किया ।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
No comments: