महादलित परिवार के हजारों लोगों ने की अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन की शुरुआत

मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड के नगर पंचायत सहित विभिन्न पंचायत के हजारों मुसहर जाति के लोगों के द्वारा शुक्रवार से अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन की  शुरुआत की गई । 

इस दौरान अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिला पार्षद सदस्य पूर्व मुखिया सुबोध ऋषिदेव ने उपस्थित हजारों मुसहर जाति के लोगों को संबोधित करते हुए बताया के जितने भी सरकार बने सभी ने हमें झुनझुना दिखाकर ठगने का काम किया है. जिसकी जितनी आबादी है उसको उतना आरक्षण मिलना चाहिए. बिहार में मुसहर जाति की आबादी 55 लाख होने के बावजूद भी इस जाति को उसका हिस्सा नहीं मिल पा रहा है जिस वजह से मुसहर जाति की स्थिति दयनीय है । देश की आजादी के 75 साल बीत जाने के बावजूद भी मुसहर जाति का जो विकास होना चाहिए वह नहीं हो पाया है. महादलित परिवार आज भी जिल्लत की जिंदगी जीने के लिए विवश हैं। ना रहने के लिए घर है ना रोजगार के लिए कोई अवसर. महादलित परिवार कल भी बेबस थे और आज भी बेबस है। कई सरकार आई और गई चुनाव के समय हम लोगों से वादा करके बाद में कोई कुछ नहीं करता है. मुसहर जाति के साथ सरकार सौतेला व्यवहार करते आया है. मुसहर जाति की स्थिति ना ही सरकार से छुपी है और ना ही समाज के लोगों से. वर्तमान सरकार के द्वारा भी कई वर्षों से 5 डिसमिल जमीन और घर बनाने के लिए साथ-साथ अन्य सुविधा देने की बात कर नाम मात्र ही कुछ किए हैं इसलिए हम लोग अब किसी के बहकावे में आने वाले नहीं हैं.

कहा कि हमारी पांच मांगे हैं, हम अपने मांग के समर्थन में आज से प्रखंड मुख्यालय परिसर के समक्ष और अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. उन्होंने बताया कि हमारी मांगे मुसहर जाति के लोगों को हर क्षेत्र में आबादी के अनुसार तीन प्रतिशत आरक्षण अलग से दिया जाय, प्रत्येक भूमिहीन महादलित परिवार को 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराई जाय , सरकार के घोषणा के अनुसार जमीन उपलब्ध कराकर प्रत्येक परिवार को पक्का मकान दिया जाए , जो महादलित परिवार को पूर्व में जमीन दिया गया है उन्हें दखल दिलवाया जाए और जिनका रसीद नहीं कट रहा है उन्हें सुधार कर रसीद कटवाया जाए, सरकार के द्वारा की गई घोषणा की हर गरीब को छोटा व्यापार करने के लिए 2 लाख दिया जाएगा इसे आसानी से उपलब्ध कराई जाए.

कहा कि जब तक हम लोगों के मांगों पर सरकार अमल नहीं करेगा तब तक हम लोग प्रदर्शन पर डटे रहेंगे और वहीं उन्होंने बताया कि आलमनगर प्रखंड से आज इसका आगाज हुआ है और यह पूरे बिहार में सभी प्रखंडों में इसी तरह के कार्यक्रम महादलित परिवार के द्वारा किया जाएगा. हम अपनी लड़ाई के लिए कमर कस चुके हैं. जब तक महादलित परिवार के लोगों को न्याय नहीं मिलेगा हम लोग चुप होकर बैठने वाले नहीं हैं. सरकार अगर हमारी मांगे नहीं मानेगी तो हम अपनी लड़ाई सड़क से सदन तक ले जाएंगे. वहीं इस दौरान धरना प्रदर्शन में सिवन ऋषिदेव, सुनीता देवी अनीता देवीशंकर ऋषिदेव,फुलचंद मेहतर,छट्टु ऋषिदेव, नंदू ऋषिदेव सुशीला देवी,निर्मला देवी सहित कई वक्ताओं ने धरना प्रदर्शन को संबोधित किया ।

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

महादलित परिवार के हजारों लोगों ने की अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन की शुरुआत महादलित परिवार के हजारों लोगों ने की अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन की शुरुआत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 30, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.