हाॅली क्राॅस स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

स्थानीय हाॅली क्राॅस स्कूल में 78वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर डा॰ बन्दना कुमारी, प्राचार्य ने झंडा फहराया। उन्होंने कहा कि 78वें गणतंत्र दिवस पर सभी को शुभकानाएँ यह पर्व देश में राष्ट्रभक्ति का भाव भरता है। इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई सभी सफल छात्रों को प्रमाण-पत्र एवं मैडल दिया गया। 



विद्यालय में जिला स्तरीय प्रतियोगिता प्रभात फेरी में हाॅली क्राॅस स्कूल, मधेपुरा को प्रथम, जितेन्द्र पब्लिक स्कूल द्वितीय एवं मधेपुरा पब्लिक स्कूल को तृतीय पुरस्कार मिला। जिला पदाधिकारी ने सम्मानित किया। 


हाॅली क्राॅस स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर डा॰ श्रीति राज (जो विद्यालय की ही भूतपूर्व छात्रा रही है।) ने कहा कि विद्यालयी शिक्षा मनुष्य को एक कुशल नागरिक बनाता है, और मैं आज स्वाधीनता दिवस पर खुद को गौरवान्वित  समझती हूँ कि आज अपने ही विद्यालय में 10 वर्ष बाद अतिथि के तौर पर आयी हूँ। आप सभी अच्छी शिक्षा, अनुशासन अच्छे संस्कार से खुद को पल्लवित करें, अवश्य ही आप अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त करेंगे। 

(नि. सं.)

हाॅली क्राॅस स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस  हाॅली क्राॅस स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 16, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.