टॉस एसएनएसआरकेएस के कप्तान प्रो.(डॉ.) अशोक कुमार सिंह ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 99 रन का स्कोर खड़ा किया। विश्वजीत कुमार ने 24, अनीश कुमार ने 22 और मो. तौसीफ़ ने 17 रन का योगदान दिया।एमएलटी कॉलेज के गेंदबाज गणपति ने 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट, डॉ. जैनेन्द्र ने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट, डॉ. अभिषेक नाथ ने 2 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट और अमित ने 2 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए एमएलटी कॉलेज की टीम ने 10 वें ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। डॉ. जैनेन्द्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 छक्का और 5 चौका के साथ 26 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाये। जिसमें एक ही ओवर में हैट्रिक छक्का और हैट्रिक चौका लगाते हुए उन्होंने 32 रन बटोर लिए। साथ ही डॉ. हर्षवर्धन ने भी एक छक्के के साथ नाबाद 13 रनों का योगदान दिया। एसएनएसआरकेएस के गेंदबाज विश्वजीत कुमार ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट विकेट प्राप्त किया।
एमएलटी कॉलेज, सहरसा की टीम के कप्तान प्रो. (डॉ.) पवन कुमार को विजेता ट्रॉफी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. मो. अबुल फजल ने प्रदान की। डॉ. जैनेन्द्र को मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बेटर दोनों घोषित किया गया। जबकि डॉ. हर्षवर्धन को बेस्ट फिल्डर और विश्वजीत कुमार को बेस्ट बॉलर का ईनाम दिया गया।
इससे पहले इस मैत्री मैच का उद्घाटन क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. मो. अबुल फज़ल ने किया। उन्होंने इसी तरह बाकी कॉलेजों में भी शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच मैत्री मैच के आयोजन की आवश्यकता जताई। उन्होंने विश्वास दिलाया कि क्रीड़ा परिषद् भी इस तरह के आयोजन में सहयोग करेगी।
करण कुमार सिंह और प्रिंस कुमार ने अम्पायर, विकी जॉन ने ऑनलाइन स्कोरर और आर.के. रोस्ती ने कमेंटटर की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन रोशन सिंह धोनी ने किया।
इस मैत्री मैच के आयोजन में डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. नरेन्द्र कुमार यादव, डॉ. मयंक भार्गव, डॉ. सुमन झा, डॉ. संजीव झा, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. रामनरेश पासवान, डॉ. सीमा, डॉ. रूपेश झा, डॉ. कविता, डॉ. कोमल, अतुल पराशर, अमित कुमार, चंदन कुमार, प्रियरंजन कुमार, हरिनन्दन कुमार, कृष्ण देव राम, अमित कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, अंशु कुमार सिंह, रतन दुबे इत्यादि सक्रिय रहे।
(नि. सं.)
No comments: