शुक्रवार की संध्या 7:30 बजे सहरसा पूर्णिया एन एच 107 मधेपुरा जिला की सीमा रेखा से आगे मुरलीगंज टेलीफोन एक्सचेंज से 1 किलोमीटर आगे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पेट्रोलिंग कर रहे जानकीनगर के पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार यादव द्वारा मौके से उठाकर पुलिस गाड़ी में ही गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया. जहां मौके पर मौजूद डॉ प्रफुल्ल कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा के लिए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया गया.
वहीं पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस और दूसरा पल्सर जिसमें पल्सर मोटरसाइकिल चालक मो० जुबेर का दाहिना पैर जांघ के पास पूरी तरह टूट गया. जुबेर की बहन सेयरा खातून मां सैमुल खातून को भी गंभीर चोटें आई है. वहीं दूसरी ओर स्प्लेंडर चालक की पहचान संजीत कुमार पिता पंकज मालाकार जेबीसी चौक जानकीनगर के रूप में की गई, उसे भी चोट आई है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे भी बेहतर चिकित्सा के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
मामले में जानकीनगर पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार यादव ने बताया कि एन एच 107 पर दोनों बाइक की आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्प्लेंडर बाइक का इंजन तक फट गया. घायल अवस्था में दोनों बाइक चालक एवं दो महिला को प्राथमिक उपचार के लिए जल्दबाजी में मुरलीगंज लाया गया जिससे कि उसकी जान बच सके.
No comments: