लायंस क्लब द्वारा आंखों एवं दंत रोगों की समस्या एवं बचाव के बारे अवेयरनेस कैंप

आज 23 /8/ 24 दिन बृहस्पतिवार  को किरण पब्लिक स्कूल, सिंहेश्वर रोड मधेपुरा में एक आंखों के रोग एवं उसके बचाव के बारे में  अवेयरनेस कैंप एवं दंत रोगों की समस्या एवं बचाव के बारे अवेयरनेस कैंप रखा गया । जिसमें आंख रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक कुमार एवं डॉक्टर संजय कुमार आई अवेयर कैम्प एवं डेंटल सर्जन  डॉक्टर गोपाल कुमार, डॉक्टर प्रणव प्रताप सिंह एवं डा लायन यामिनी सिंह के द्वारा दांतों का अवेयरनेस कैंप में कक्षा 1 से 5 के करीब 300 स्कूल के बच्चों को जागरूक किया गया एवं करीब 150 बच्चों के दांत एवं आंख का चेक अप किया गया ।

 इस कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन मनीष सर्राफ, सचिव लायन डा संजय कुमार, लायन आनन्द कुमार, लायन ओम प्रकाश श्रीवास्तव , लायन डा गोपाल कुमार, लायन विकाश सर्राफ, लायन डा विवेक कुमार, लायन डा प्रणव प्रताप सिंह, लायन यामिनी सिंह , स्कूल के डायरेक्टर लायन अमन प्रकाश, ओम कुमार सहित कई शिक्षक गण एवं स्कूल के सभी सहयोगी एवं बच्चों ने भाग लिया.

लायंस क्लब द्वारा आंखों एवं दंत रोगों की समस्या एवं बचाव के बारे अवेयरनेस कैंप लायंस क्लब द्वारा आंखों एवं दंत रोगों की समस्या एवं बचाव के बारे अवेयरनेस कैंप Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 23, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.