पुरैनी के रॉयल एचपी गैस गोदाम में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. वहीं पुलिस सहित डॉग स्क्वायड की टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है. चोरों ने गैस एजेंसी से जहां 78 भरा हुआ गैस सिलिंडर चुरा लिया है. वहीं ऑफिस से एक बैट्री इन्वर्टर सहित एक टेबल फैन और 4 हजार रुपये नगद राशि भी चुरा ले गए. घटना के बावत रॉयल एचपी गैस एजेंसी के संचालक अफरोज आलम ने पुरैनी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
इस बावत मिली जानकारी के अनुसार पुरैनी मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौक से लगभग 1 किलोमीटर दक्षिण की ओर अवस्थित रॉयल एचपी गैस एजेंसी से अज्ञात चोरों ने भरे हुए 78 गैस सिलेंडर इसके अलावे इनवर्टर, कई महत्वपूर्ण कागजात, नगदी रुपए सहित अन्य की चोरी कर ली. मालूम हो कि चोरों ने पहले गैस गोदाम में लगे हुए ताले को काटकर घटना को अंजाम दिया. इसके बाद एजेंसी में ही रखा हुआ दूसरा ताला मार दिया. जबकि बाहर में ग्रिल का ताला यूं ही टूटा रहा. आसपास के ग्रामीणों ने जब बाहर में ग्रिल का ताला टूटा देखा तो संचालक अफरोज आलम को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद अफरोज आलम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उनके गोदाम से 78 सिलेंडर की चोरी हो गई थी.
चोरों ने लगभग 100 के आसपास सिलेंडर गोदाम से पहले ही बाहर निकाल लिया, इसके बाद गाड़ी पर लोड किया. अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात चोरों के द्वारा चार पहिया गाड़ी के माध्यम से घटना को अंजाम दिया गया है और जब चोरों के द्वारा लाई गई गाड़ी फुल लोड हो गई तो कुछ बचे हुए सिलेंडर बाहर ही छोड़कर फरार हो गए. संचालक के द्वारा पुरैनी थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राघव शरण को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद दारोगा राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और उसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया, जिसके बाद गहन छानबीन शुरू हो गई.
डॉग स्क्वायड की टीम को घटनास्थल पर से लाल रंग के दो टूटा हुआ चप्पल बरामद हुआ है और काटा गया ताला का ऊपर वाला हिस्सा भी पुलिस ने बरामद किया है. घटना की सूचना से पूरे थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इसके अलावे गैस उपभोक्ताओं को पूरे दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
घटना के बावत पुरैनी थाना अध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. आवेदन मिलने पर उचित कानूनी कारवाई की जाएगी.
No comments: