घटना: मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के एन एच 106 पर कुरसंडी के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास घटित हुई.
बुधवार की सुबह अपने घर से मोटरसाइकिल से विद्यालय जा रहे एक शिक्षक को अपराधियों ने गोली का निशाना बनाया. अपराधियों ने शिक्षक को दो गोली मारी जिसमें एक गोली शिक्षक के दायें कंधे के नीचे लगी और वो घायल होकर मोटरसाइकिल सहित सड़क किनारे गिर गया. जिसके बाद राहगीरों ने और स्वयं शिक्षक ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी. जिसके बाद घायल शिक्षक को अनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार पुरैनी थाना क्षेत्र के ही करामा निवासी चंद्रशेखर झा अपने घर से बुधवार की सुबह आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगर मध्य विद्यालय जा रहे थे कि इसी बीच रास्ते में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. इसके बाद उन्हें पुरैनी स्थित स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. डॉक्टर ने बताया की गोली दाएं साइड से कंधे के नीचे पीठ पर लगी है और गोली अंदर ही फंसी हुई है. फिलहाल डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है.
वहीं घटना के बावत थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टा घटना का कारण विद्यालय के ही पुराने विवाद को बताया जा रहा है.

No comments: