इस दौरान बच्चों को महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार द्वारा संचालित योजनाएं यथा-वन स्टॉप सेंटर, सामाजिक पुनर्वास, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, 181, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के साथ-साथ मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. साथ ही उपस्थित किशोरी ग्रुप से अनुरोध किया गया कि जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो गई है वे आगामी चुनाव में मतदान जरूर करें एवं इसके लिए अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करने के लिए अनुरोध किया.
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, श्रीमती रश्मि कुमारी द्वारा बताया गया कि निगम के निदेशानुसार जिले के 27 पंचायतों में महिला पर्यवेक्षिका एवं विकास मित्र की देख-रेख में कार्यक्रम का आयोजन कराया गया. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी ने कहा कि खेल से बच्चों एवं किशोरियों का मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है.
कार्यक्रम में लैंगिक विशेषज्ञ राजेश कुमार, विकास मित्र मिथलेश कुमार, शालू कुमारी, रोशनी कुमारी, रूचि कुमारी, सिमरन कुमारी, निशा कुमारी, नदी कुमारी, कृतिका कुमारी, विकास मित्र नीतू कुमारी के साथ-साथ कई छात्र, छात्राएं एवं किशोरी समूह मौजूद थी.

No comments: