मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहारीगंज विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी इंजीनियर प्रभाष कुमार ने संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद ने जो विकास का विजन सामने रखा है वो लोगों के हित में बहुत ही लाभकदायक है। बिहार में हो रहे वोटर पुनरीक्षण गरीब, वंचित, दलित अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यकों समाज के दबे कुचले लोगों को भाजपा- आरएसएस के द्वारा वोट से वंचित करने की साजिश है. जिसके खिलाफ कल इंडिया गठबंधन के द्वारा पूरे बिहार में चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हमलोग आपके हक और अधिकार की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम करेंगे। बिहार में अगली सरकार युवाओं को रोजगार, किसानों को सम्मान और शिक्षा-स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने वाली होगी । हमारा संघर्ष सत्ता के लिए नहीं, व्यवस्था परिवर्तन के लिए है।
ई. प्रभाष ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में कथित सुशासन केवल कागज़ों पर है। ज़मीनी हकीकत बदहाल स्कूल, खाली अस्पताल और बेरोजगारी की मार झेलती युवा पीढ़ी है। बिहारीगंज सहित पूरे पूरे बिहार में विकास की बात आज भी अधूरी है। यही वजह है कि राजद गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद कर रहा है, ताकि असली मुद्दों पर राजनीति हो रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा और सामाजिक न्याय।आने वाला समय युवाओं और किसानों का होगा। हम आरक्षण, संवैधानिक अधिकार और सामाजिक समरसता के साथ एक नए बिहारीगंज का निर्माण करेंगे।राष्ट्रीय जनता दल न केवल एक राजनीतिक दल है, बल्कि यह सामाजिक न्याय, समानता और वंचितों की आवाज है। हमारे नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की विचारधारा हमें सिखाती है कि समाज के हर कमजोर, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और किसान-मजदूर की लड़ाई पूरी ताकत से लड़नी है।
आगे ई. प्रभाष ने कहा कि मैं खुद एक इंजीनियर रहा हूं मैंने सिस्टम को बहुत नजदीक से देखा है। इसलिए मैं राजनीति में आकर सिर्फ भाषण देने नहीं, समाधान देने आया हूं। जनता से जो वादा करूंगा, उसे हर हाल में निभाऊंगा। मैं साफ कहना चाहता हूं कि बिहारीगंज विधानसभा को अब एक ऐसे प्रतिनिधि की जरूरत है जो यहां के गांवों की नब्ज समझे, तकलीफ महसूस करे और संघर्ष के साथ समाधान भी दे सके।
मौके पर सीपीआई के वरिष्ठ नेता अनिल भारती, गंगापुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश रौशन उर्फ सिंटू पंडित,राजद एससी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष ललित ऋषिदेव, डीलर बेचन ऋषिदेव, दीनापट्टी सखुआ पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार, अंजनी कुमार, योगेन्द्र यादव, गजेंद्र यादव,वार्ड सदस्य चंदेश्वरी यादव, सदानंद, उप सरपंच रामू यादव,महादेव, राजकुमार लाल,शिवेंद्र ऋषिदेव, टुनटुन ऋषिदेव, बालेश्वर राम, उदय कुमार, चंद्रप्रकाश, ललटू कुमार, अरुण यादव, मिलन यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं महिलाएं उपस्थित थे।

No comments: