डबल मर्डर से सनसनी, बुजुर्ग सब्जी विक्रेता दंपती की गोली मारकर हत्या


मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रजनी पंचायत के वार्ड संख्या 14 स्थित प्रसादी चौक पर गुरुवार देर शाम एक डबल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। अपराधियों ने सब्जी विक्रेता बुजुर्ग दंपती – दिनेश दास और उनकी पत्नी भोललिया देवी – की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने दिनेश दास को कनपटी पर और उनकी पत्नी को चेहरे पर गोली मारी। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुबह से ही उनकी बेटी, जो अपने ससुराल टेमा महारगंज में रहती है, अपने पिता के मोबाइल पर लगातार कॉल कर रही थी। जब फोन बंद मिला तो उसे संदेह हुआ। उसने प्रसादी चौक पर एक दुकानदार को फोन कर स्थिति देखने को कहा।

दुकानदार जब शाम को उनके घर पहुंचा तो वहां का दृश्य देख सन्न रह गया। दोनों की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अजीत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है, 
इस डबल मर्डर की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
डबल मर्डर से सनसनी, बुजुर्ग सब्जी विक्रेता दंपती की गोली मारकर हत्या डबल मर्डर से सनसनी, बुजुर्ग सब्जी विक्रेता दंपती की गोली मारकर हत्या Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 03, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.