कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम तरनजोत सिंह थे। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने किया। मौके पर जिलाधिकारी ने सफलता प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को बधाई दिया। इन्होंने कहा कि जहां भी छात्रों के बीच रहने का मौका मिलता है तो मैं जरूर जाता हूं और सभी बच्चों को प्रोत्साहित करता हूं। इन्होंने कहा कि यह सम्मान इतने सालों के मेहनत और परिश्रम और अभिभावकों के बलिदान का नतीजा है। अभी 10 वीं एवं 12 वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के जीवन का यह पहला पड़ाव है। इन्होंने कहा कि सफल सभी छात्रों के पीछे उनके अभिभावकों का बलिदान रहता है। डीएम ने छात्रों से कहा कि अब वो कॉलेज जाएंगे। यहां से उन्हें और बेहतर मेहनत करने की आवश्यकता होगी। इन्होंने मौके पर कहा कि हमारी सफलता और प्रतिभा तभी सार्थक साबित होती है जब वो समाज के लोगों के काम आ सकें।
वही कार्यक्रम को एडीएम अरुण कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि सफल सभी छात्र यहां तक अपनी मेहनत से आए है। इन्हें और आगे जाने के लिए मेहनत की आवश्यकता होगी। सिविल सोसाइटी के इस उड़ान कार्यक्रम से उम्मीद है कि अगले वर्षों से और ज्यादा संख्या में छात्र सफल होकर आयेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि सभी प्रतिभावान छात्र है। एक जगह सभी ऐसे प्रतिभावान बच्चों को देखकर अच्छा लग रहा है। आगे जिले के और बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करते रहें।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण सिविल सोसाइटी अध्यक्ष डॉ एसएन यादव ने दिया। जिलाधिकारी का स्वागत संयोजक मनीष सर्राफ ने शाल एवं पौधा देकर किया। जबकि विषय प्रवेश सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ आरके पप्पू ने किया।संचालन सिविल सोसाइटी सचिव राकेश रंजन एवं शशिप्रभा जायसवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ जवाहर पासवान ने किया।
मौके पर सिविल सोसाइटी संरक्षक डॉ अरुण कुमार, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह सिविल सोसाइटी उपाध्यक्ष किशोर कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद प्राणसुखका, सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य मुरारी सिंह, सागर कुमार यादव, होली क्रॉस की प्राचार्य वंदना कुमारी, आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के राजेश कुमार राजू, ब्राइट एंजल्स के निक्कू नीरज, लायंस क्लब के पूर्व सचिव डॉ संजय कुमार, डॉ गोपाल कुमार,बबलू सिंह आदि मौजूद थे.
-------------------------------------------------------
इन छात्रों की किया गया सम्मानित:- इस वर्ष सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में स्टेट टॉपर एवं ऑल इंडिया में सेकंड रैंक लाने वाले सृष्टि शिखा के पिता पवन कुमार मंडल को भी सम्मानित किया गया। पहली बार में ही नीट यूजी एवं जेईई मेन क्वालीफाई करने वाली दीया कुमारी को डीएम के हाथों मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट दिया गया। जबकि 2024 में नीट यूजी में आल इंडिया में प्रथम रैंक लाने वाले सक्षम अग्रवाल के अभिभावक को सम्मानित किया गया।
डीएम ने इस वर्ष जेईई एडवांस निकालने वाले किरण पब्लिक स्कूल के छात्र सोनू कुमार, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के अजय कुमार, इसी स्कूल के प्रिंसी सुमन, सिंहेश्वर के रितेश जायसवाल, आर आर ग्रीनफील्ड के कुणाल आनंद एवं 2023 में एडवांस क्वालीफाई कर आईआईटी सेकंड ईयर के छात्र गौरव सर्राफ को सम्मानित किया और सभी छात्रों का हौसला बढ़ाया। वहीं कैट क्वालीफाई करने वाली खुशी प्राणसुखका को सम्मानित किया गया। इनके जगह पिता आनंद प्राणसुखका ने सम्मान प्राप्त किया।
--- -------------------------------------------------------------
नीट क्वालीफाई वाले इन छात्रों को किया गया सम्मान:- दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के आकाश कुमार, माया विद्या निकेतन के अमृत राज, किरण पब्लिक स्कूल के नाजली अहमद, सिंहेश्वर के राजहंस, 2024 में नीट क्वालीफाई करने वाली होली क्रॉस की छात्रा डॉ जिंदगी, 2023 में क्वालीफाई करने वाले सुमित श्रीवास्तव, प्रत्यूष रवि, नीट पीजी क्वालीफाई करने वाले सौरभ सुल्तानिया, डॉ राहुल कुमार को सम्मानित किया गया। 2023 में नीट क्वालीफाई करने वाले स्नेहा पाण्डेय की जगह इनके पिता सुधाकर पांडेय ने सम्मान ग्रहण किया।
-------------------------------------
मैट्रिक टॉपर सुशांत कुमार को भी सम्मानित किया गया। इंटर में साइंस के सेकंड जिला टॉपर प्रियांशु कुमार को भी मौके पर सम्मानित किया गया। इंटर कॉमर्स संकाय के जिला टॉपर सर्वजीत गांधी, सेकंड टॉपर विशाल कुमार एवं इंटर आर्ट्स में जिले भर में तीसरा स्थान लाने सृष्टि कुमारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं सीबीएसई के 10 वीं एवं 12 वीं में 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स लाने वाले छात्रों को एडीएम अरुण कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।

No comments: