बेटी को ट्रेन में बिठा कर लौट रहे पिता की चलती ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात बेटी को ट्रेन में बिठा कर लौट रहे एक पिता की चलती ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। 

मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखासन चकला निवासी रविंद्र कुमार यादव के रूप में हुई है जो धबौली के केशवपुर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत थे। वर्तमान में वो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 में अपने परिवार के साथ रहते थे। 

परिजनों के अनुसार मृतक सोमवार की देर रात अपनी बेटी को कोसी एक्सप्रेस ट्रेन पर बिठाने के लिए दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। ट्रेन आने पर जैसे ही बेटी को ट्रेन में बिठा कर वह ट्रेन से बाहर प्लेटफॉर्म पर उतरने का प्रयास कर रहे थे कि अचानक असंतुलित होकर प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े। गिरने के बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। 

सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम स्टेशन पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की। शव को सहरसा रेल थाना भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस हादसे की पुष्टि आरपीएफ एएसआई राकेश कुमार ने की है।

बेटी को ट्रेन में बिठा कर लौट रहे पिता की चलती ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत बेटी को ट्रेन में बिठा कर लौट रहे पिता की चलती ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 02, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.