'व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या तथाकथित सुशासन के मुंह पर तमाचा': संदीप यादव

बिहार के प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम हत्या पर कांग्रेस नेता संदीप यादव ने कहा कि यह जघन्य हत्या नीतीश कुमार जी के तथाकथित सुशासन के मुंह पर झन्नाटेदार तमाचा है। जंगलराज शब्द का भय दिखाकर आम जनता को बेवकूफ बनाने वाली निकम्मी सरकार के शासन में व्यापारी वर्ग सहित समाज का कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब तक व्यापारी वर्ग सुरक्षित नहीं होता तब तक बिहार के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने सरकार से हत्यारों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने की मांग की। अगर जल्द कोई कदम नहीं उठाया  गया तो व्यापारियों के साथ मिलकर खेमका जी के परिवार को न्याय दिलवाने के लिए जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

(नि. सं.)

'व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या तथाकथित सुशासन के मुंह पर तमाचा': संदीप यादव 'व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या तथाकथित सुशासन के मुंह पर तमाचा': संदीप यादव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 05, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.