जन सुराज पदयात्रा: मधेपुरा पहुंचे प्रशांत किशोर भाजपा, राजद, कॉंग्रेस और नीतीश कुमार पर जमकर बरसे

जन सुराज पदयात्रा कार्यक्रम के तहत मधेपुरा पहुंचे प्रशांत किशोर ने मीडिया से किया जनसंवाद, कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार पर जमकर बरसे पी.के.

प्रशांत किशोर ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार को दी खुली चुनौती, कहा हिम्मत है नीतीश कुमार को तो बिना सुरक्षा के एक पंचायत घूमकर दिखा दें.

जन सुराज पदयात्रा को लेकर मधेपुरा पहुंचा प्रशांत किशोर का कारवां, जहां आज जिला मुख्यालय के कृष्ण गौशाला मंदिर परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित की गई. इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में प्रमुख रूप से बेरोजगारी, पलायन और शिक्षा की लचर व्यवस्था की समस्या प्रमुख है. इसके सुधार और राजनीति रूप से बिहार की जनता को बंधुआ हो चुके विभिन्न पार्टियों की चंगुल से छुड़ाने के लिए बीते 2 अक्टूबर 2022 को चंपारण की धरती से यह पदयात्रा शुरू की गई और यात्रा के दौरान करीब 18 महीने तक 5000 से अधिक पंचायत और गांव का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को हमने सुना. आने वाले 10 वर्षों में जन स्वराज के द्वारा रोड मैप तैयार किया गया है कि कैसे इन सभी समस्याओं से बिहार की जनता को निजात मिलेगी. 

इसी दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल के साथ कांग्रेस और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. आज राहुल गांधी अपनी पार्टी को वोट दिलाने के लिए यात्रा कर रहे हैं और कल तक बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव को जब नीतीश कुमार ने झटका दे दिया तब आज उन्हें जनता की याद आई है. 

कहा कि लेकिन हमारी जो पदयात्रा है यह पदयात्रा बिल्कुल अलग है क्योंकि हम किसी से वोट नहीं मांगते हैं. हम लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं कि आज तक आपने दूसरों के लिए वोट दिया है लेकिन जिस दिन आप अपने लिए अपने बाल बच्चों के लिए वोट डालना शुरू कर देंगे निश्चित रूप से ही बिहार का और आपका कल्याण होगा.

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी वर्तमान में मुख्यमंत्री हैं. अगर उनमें हिम्मत है तो बिना लाव लश्कर, बिना सुरक्षा के एक भी पंचायत पैदल चलकर दिखा दे, एक भी गांव घूम कर दिखा दे, मजाल नहीं है कि वह एक भी गांव घूम ले. बिना लाव लश्कर और बिना सुरक्षा के हम पिछले 18 महीने से 5000 से अधिक गांव घूम चुके हैं. पैदल यात्रा कर चुके हैं और वह भी बिना लाव लश्कर और बिना किसी सुरक्षा गार्ड के. 18 महीने के दौरान लोगों ने भरपूर स्नेह और आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में गांव गांव के लोगों ने कहा है कि प्रशांत किशोर जी जो आप कर रहे हैं वह काफी सराहनीय है और अच्छी पहल है. उन्हीं के आशीर्वाद और स्नेह के कारण हम लगातार यह आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं. जब बिहार भर में हमारी यात्रा संपन्न होगी उसके बाद हम अपना दल बनाएंगे और उस दल में गांव-गांव के पढ़े लिखे लोगों को, युवाओं को चुन-चुन कर अपने दल में शामिल करेंगे और उन्हें चुनाव लड़ने और जिताने का काम करेंगे.

बता दें कि मीडिया से जनसंवाद के बाद दूरदराज से पहुंचे लोगों के साथ भी प्रशांत किशोर ने जनसंवाद किया.

जन सुराज पदयात्रा: मधेपुरा पहुंचे प्रशांत किशोर भाजपा, राजद, कॉंग्रेस और नीतीश कुमार पर जमकर बरसे जन सुराज पदयात्रा: मधेपुरा पहुंचे प्रशांत किशोर भाजपा, राजद, कॉंग्रेस और नीतीश कुमार पर जमकर बरसे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 20, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.