जिला पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा बाल मजदूरी बंद करवाने की दिशा में उठाए गए कार्रवाई के तहत आज श्रम विभाग द्वारा टीम गठित कर मुरलीगंज शहर के भागों में अवस्थित दुकानों एवं होटल गैरेज एवं अन्य प्रतिष्ठान में औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की.
कार्रवाई के दौरान 6 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया. बताया कि श्रृष्टि हार्डवेयर गोलबाजार मुरलीगंज ऑनर संतोष रस्तोगी तथा किशन रस्तोगी, लखपति मोटर साइकिल गैरेज संचालक मो. सफीक, मिड्ल चौक, मीरा स्वीट्स हाट बाजार मुरलीगंज, आजम मोटर गैराज, भतखोरा बाजार, जीतापुर से तीन बच्चे को मुक्त कराकर बच्चों को बाल कल्याण समिति मधेपुरा में सुरक्षित रखा गया है. जांच टीम ने बताया कि उक्त सभी बाल मजदूरी करवाने वाले प्रतिष्ठान के संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.
छापेमारी कर 6 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. बाल और किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बच्चों को उनके अभिभावक के सुपुर्द कर दिया जाएगा. मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुरलीगंज कुमारी सैलजा, प्रवीण प्रसाद, रंजन कुमार सिन्हा, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 22, 2024
Rating:


No comments: