मामले में सीओ किसलय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा के तहत मिलने वाली मुआवजे की प्रक्रिया की जाएगी. पीड़ित के परिजन को चार लाख की राशि मुहैया का प्रावधान है.
गौरतलब हो कि तमोट परसा में गुरुवार की संध्या मूर्ति विसर्जन में निकला एक सत्रह वर्षीय युवक वापस घर नहीं पहुंचा. युवक रामकुमार हेंब्रम अपने साथियों एवं ग्रामीणों के साथ सरस्वती माता की मूर्ति विसर्जन के लिए वार्ड 11 स्थित महादलित बस्ती के समीप के पोखर पर गया गया था. विसर्जन के बाद सभी वापस अपने घर आ गए लेकिन राजकुमार वापस घर नहीं पहुंचा. परिजनों तथा ग्रामीणों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन नहीं मिला. एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू के बावजूद भी किशोर का शव नहीं मिल पाया था. वहीं रविवार को स्थानीय गोताखोर (मल्लाह) के द्वारा पानी के नीचे से शव को रविवार की सुबह 11 बजे निकाला गया.
मौके पर स्थानीय लोगों के अलावे स्थल पर पहुंचे राजद प्रदेश महासचिव बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के कोसी प्रभारी डॉ राकेश रोशन, नीरज कुमार, प्रभास कुमार, संजय कुमार भारती, सुनील सरपंच परसा आदि उपस्थित थे.

No comments: