मधेपुरा में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने दिया एक दिवसीय महा धरना

कोसी सीमांचल को आर्थिक पैकेज और विशेष स्टेटस समेत 10 सूत्री मांग को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर भी साधा जमकर निशाना.

कोसी सीमांचल को आर्थिक रूप से विशेष पैकेज सहित अन्य कई मांगों को लेकर आज मधेपुरा जिला मुख्यालय के कला भवन परिसर में जन अधिकार पार्टी के बैनर तले एक दिवसीय महाधरणा कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां कोसी सीमांचल को आर्थिक रूप से विशेष पैकेज, पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण, पूर्णिया में हाई कोर्ट बेंच स्थापित करने व पूर्णिया को बिहार की उप राजधानी बनाने सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया. 

बता दें कि महाधरना को संबोधित करने मधेपुरा पहुंचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सरकार से कोसी और सीमांचल को आर्थिक रूप से विशेष पैकेज उपलब्ध कराने इलाके में बंद पड़े कारखाना को खुलवाने तथा पूर्णिया और सहरसा मधेपुरा से लंबी दूरी की ट्रेन चालू करवाने तो वहीं पूर्णियां में एयरपोर्ट का अविलंब निर्माण और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा उपलब्ध कराने की मांग करते हुए केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. खासकर उन्होंने पूर्णिया में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना एवं पूर्णिया को बिहार की उप राजधानी बनाने सहित 10 सूत्री मांग सरकार से रखी है. 

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इन मांगों को लेकर हम लगातार आंदोलन कर रहे हैं, कई बार जेल भी जा चुके हैं. अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं की तो फिर सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. जरूरत पड़ी तो चक्का जाम, भूख हड़ताल और जेल भरो आंदोलन भी करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी मांगे कोसी और सीमांचल के हित में है. कोसी और सीमांचल के अधिकारों का अब तक हनन होते आ रहा है लेकिन किसी भी कीमत पर हम कोसी सीमांचल का हक और अधिकार लेकर हीं रहेंगे. इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करना पड़े तो हर कदम उठाएंगे. साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि जदयू के जब दिल्ली में कनवेंशन चल रहा था तो विशेष राज्य की दर्जे की मांग को क्यों दबाया गया, मामले को क्यों नहीं उठाया गया.

वहीं जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन मंडल ने किया तो कार्यक्रम का संचालन पूर्व सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव ने किया. 

मौके पर प्रदेश महाससिव अलोक कुमार उर्फ टुट्टू यादव, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष अजीर बिहारी, विमल किशोर गौतम, अरुण कुमार, वरीय नेता निर्मल यादव, अनिल अनल, महादलित जिला अध्यक्ष उमेश कोइराला, राजेश यादव, शहादत जी, धीरेंद्र यादव, अशोक यादव, अनिल बंधु, प्रवेश कुमार, प्रशांत कुमार, मुखिया मुकेश कुमार, अबुल कलाम, उमेश यादव, बिल्टू यादव, प्रवीण कुमार पप्पू, युवा जिलाध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो, युवा शक्ति अध्यक्ष रामचद्र यदुवंशी, प्रिंस गौतम, पार्षद प्रतिनिधि सीताराम यादव, भानु प्रताप, दलित अध्यक्ष अभिषेक, अल्पसंख्यक अध्यक्ष इसरार अहमद, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष वरुण कुमार, छात्र अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, कार्यलय सचिव देवाशीष पासवान, उपसचिव शैलेंद्र कुमार, मधेपुरा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार, युवा रंजन, सतीश कुमार, मिथुन किंग, चौसा अध्यक्ष रितेश, मुकेश कुमार मणि शर्मा, साहेब सिंह, रविशंकर, अमित कुमार, कुमारखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, अभय कुमार मुन्ना, दीपक यादव, आशीष कुमार पप्पू, छात्र प्रदेश महासचिव अमन कुमार रितेश, सामंत यादव, पिंटू यादव, राजू मन्नू, सुशील कुमार, मिथुन किंग, मो. सलाम, मो. इरफान, मो. सद्दाम, आनंद शंकर, राजा बाबू, रामप्रवेश यादव, नीतीश निराला, सौरव कुमार, अमित कुमार, सुशील कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

मधेपुरा में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने दिया एक दिवसीय महा धरना मधेपुरा में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने दिया एक दिवसीय महा धरना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 09, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.