पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और एक किलो गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों पर भागलपुर और मधेपुरा जिले के कई थानों में दो दर्जन मामले दर्ज हैं। सभी अपराधियों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। अपराधी सरगना शबनम यादव इलाके में पहलवान के नाम से प्रचलित था। दियरा में किसानों से लेवी वसूलना, रंगदारी मुख्य पेशा था। इसके अलावा हत्या, मारपीट और अपहरण जैसे संगीन मामले भी दर्ज है। इस अपराधी की गिरफ्तारी से भागलपुर और मधेपुरा की पुलिस चैन की सांस लें सकेंगे। अपराधी वर्षों से पुलिस को चुनौती भर रहा था। यह कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने की है जिसे पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
एसीडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक कोसी क्षेत्र सहरसा के निर्देशानुसार कुख्यात एवं दुर्दांत अपराधियों के विरुद्ध मधेपुरा पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत फुलौत ओपी क्षेत्र के कुख्यात, दुर्दांत, सक्रिय एवं वांछित अपराध कर्मी बड़ी खाल फुलौत निवासी शबनम यादव उर्फ शबनम पहलवान, रणवीर यादव, भागलपुर जिले के विहपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के नारायणपुर निवासी निवास यादव, नदी थाना लोकमानपुर निवासी बमबम यादव, बिहपुर थाना बड़ी खाल निवासी मंटू मंडल जिस पर हत्या, फिरौती हेतु हत्या, हत्या के लिए अपहरण, डकैती, रंगदारी जानलेवा हमला, अवैध आर्म्स रखने एवं पुलिस पर हमला एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा अपराध की योजना बनाने से संबंधित दर्जनों से ज्यादा कांड मधेपुरा एवं भागलपुर जिला में दर्ज हैं । यह कई गंभीर अपराध शीर्ष के कांडों में फरार चल रहा था। जिसके भय एवं डर से दियारा क्षेत्र के लोगों में डर व्याप्त था। जिसकी तलाश मधेपुरा पुलिस एवं भागलपुर पुलिस कर रही थी।
इसी बीच तीन जनवरी को फुलोत ओपी अध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात अपराध कर्मी शबनम यादव उर्फ शबन पहलवान एवं उसके गिरोह के साथियों द्वारा बड़ी खाल चौक से दक्षिण पांच सौ मीटर की दूरी पर मोना देवी पति स्वर्गीय लखन यादव के बासा पर अवैध हथियार से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में फुलौत ओपी एवं चौसा थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों की एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश पर छापामारी कर दियारा क्षेत्र के कुख्यात अपराधी को दो अवैध देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस, एक किलोग्राम गांजा एवं तीन मोबाइल के साथ पकड़ा गया । एसीडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक शिशुपाल रविदास, मदन राम, सिपाही नागेंद्र राय, अमरेंद्र कुमार राम, जनक राम, मुकेश कुमार, संजीव कुमार शामिल थे।
(रिपोर्ट: मंजू कुमारी)

No comments: