असम सरकार और केंद्र सरकार के विरोध में घंटों नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि मोदी सरकार लगातार इस देश के गरीब, कमजोर, किसान, मजदूर, छात्र और युवाओं के साथ अन्याय कर रही है । आज बारह हजार किसान हर वर्ष आत्महत्या कर रहे हैं, प्रतिदिन 24 युवा आत्महत्या कर रहे हैं। महंगाई आसमान छू रही है । जनता जीवन के लिय मूलभूत आवश्यकता के लिए जूझ रही है । लेकिन मोदी सरकार को केवल देश के चंद पूंजीपतियों और कॉरपोरेट घरानों की फिक्र है । आज भाजपा अपनी चुनावी फायदे के लिय धर्म का चोला ओढ़कर देश में सांप्रदायिक माहौल कायम कर रही है ।
जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि जननेता राहुल गांधी देशवासियों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ आज सड़क पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालकर आम जनों की दर्द , तकलीफ और उनकी पीड़ा को सरकार के सामने रख रहे हैं । गरीब, मजदूर, किसान, छात्र और नौजवान के लिय न्याय की आवाज बुलंद कर रहे हैं । इसी कारण भाजपा आज राहुल गांधी से डरी हुई है । यही कारण है कि असम के मुख्यमंत्री के ईसार पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कायराना हमले किए गए। राहुल गांधी जी के मुहब्बत और न्याय के पैगाम से नफरती संघ और भाजपा डर गई है । इसी कारण अब भाजपा इस प्रकार के कायरता पर उतर आई है ।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला सचिव सोनू कुमार, मधेपुरा प्रखंड संयोजक आशीष कुमार, कृष्णा मोहन, निरंजन कुमार, प्रियरंजन कुमार, अंकेश कुमार, गम्हारिय प्रखंड संयोजक नीतीश यादव, धीरज कुमार, लालबहादुर कुमार, सुनील कुमार, ज्ञानू कुमार, हीरालाल, शिवशंकर, सचिन, रौनित, जीतू समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 23, 2024
Rating:


No comments: