इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार ने सभी रोटेरियन एवं आमजनों से रक्तदान करने का आह्वान किया. रोटरी क्लब के सचिव विधान चन्द्रा ने पहले रक्तदान किया तत्पश्चात रोटेरियन ई० विमल किशोर गौतम ने शिविर में रक्त दान किया. वहीं गणेश स्थान निवासी राजकुमार यादव ने भी पहली बार रक्तदान किया.
इस अवसर पर होली क्रॉस स्कूल की प्राचार्य रोटेरियन डा० बन्दना कुमारी ने भी अपने जन्मदिवस के शुभ अवसर पर रक्तदान कर समाज को साकारात्मक सन्देश दिया. उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह बीमार (जरूरतमंदों) की जान बचाने हेतु जरूर रक्तदान करें. परिवार व् समाज के हर व्यक्ति का जीवन अनमोल है.
इस अवसर पर निक्कू झा, रामभजन यादव, रोटेरियन प्रमोद कुमार, सदर अस्पतालकर्मी पुरी जी, एएनएम् चांदनी कुमारी आदि मौजूद थी.

No comments: