8वीं स्पेलिंग बी चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण समारोह: मीठी ऑल ओवर चैंपियन

मीठी कुमारी ऑल ओवर चैंपियन, 6500 का चेक, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

राज मैनेजमेंट द्वारा आयोजित 8वीं स्पेलिंग बी चैंपियनशिप- 2023 का आयोजन सितंबर 2023 में हुआ था. जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के 1427 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. आयोजन सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा में चयनित 173 छात्र-छात्राओं को टाउन हॉल मधेपुरा में पुरस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार सिन्हा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनोहर कुमार साहू, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, टी.पी. कॉलेज मधेपुरा के प्रधानाचार्य प्रो० (डॉ०) कैलाश प्रसाद यादव, जिला चुनाव आइकॉन सोनी राज, मतस्य प्रसार पदाधिकारी, फुलपरास रविकांत भारती, डॉ० मधेपुरी एवं श्याम राज उपस्थित रहे.

कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि स्पेलिंग पढ़ाई की नीव है. बिना सही स्पेलिंग के हम सही वाक्य नहीं लिख सकते. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी काफी जरूरी है, जिससे वो बड़े बुजुर्ग का सम्मान करना सीखे.

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि बच्चे पढ़ाई अच्छे से करें जिससे देश की तरक्की में भागीदारी हो. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बच्चो को पढ़ाई के लिए उत्साहित किया साथ ही मतदान के लिए भी जागरूक किया. 

आयोजन सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि वर्ग 01 से 10 तक के सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमश: 1000, 750 एवं 500 रूपए का चेक एवं ऑल ओवर चैंपियन को 6500 रूपए का चेक, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया. 

पुरस्कृत होने वाले इस प्रकार हैं :

कक्षा 01 (किडोज -1) में लिटिल बड्स स्कूल मुरलीगंज के कुंज कुमार को प्रथम एवं लकी कुमार को द्वितीय एवं एम एस पब्लिक स्कूल के आयुष आर्या एवं वेदांता पब्लिक स्कूल के रूपम कुमारी को संयुक्त तृतीय.

कक्षा 02 (किडोज -2) में नॉलेज टेंपल मुरलीगंज के अंकित कुमार को प्रथम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, सिंहेश्वर के प्रशांत राज को द्वितीय एवं होली एंजेल्स स्कूल के आरव प्रियदर्शी को तृतीय.

कक्षा 03 (सब -जूनियर -1) में  ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, सिंहेश्वर के अनुराग कुमार को प्रथम, यू के इंटरनेशनल स्कूल के शिवांश राज को द्वितीय एवं ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, सिंहेश्वर के अंजली कुमारी को तृतीय. 

कक्षा 04 (सब -जूनियर -2) में होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल की मीठी कुमारी को प्रथम, किरण पब्लिक स्कूल के लक्ष्य राज को द्वितीय एवं लिटिल बड्स स्कूल, मुरलीगंज के अंबी अग्रवाल को तृतीय.

कक्षा 05 (जूनियर -1) में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, सिंहेश्वर नोकेश कुमार यादव को प्रथम, सानू कुमार को द्वितीय एवं  तेजस्वी यादव को तृतीय.

कक्षा 06 (जूनियर -2) में होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल के सौम्या गुप्ता को प्रथम, 

किरण पब्लिक स्कूल के जोशुआ किशोर को द्वितीय एवं होली क्रॉस स्कूल के आदर्श राज को तृतीय.

कक्षा 07 (सीनियर -1) में होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल के कसक को प्रथम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, सिंहेश्वर के विहान श्रीवास्तव को द्वितीय एवं खुशी अग्रवाल को तृतीय.

कक्षा 08 (सीनियर -2) में डीग्रीशिया इंटरनेशनल स्कूल की सुप्रिया राज को प्रथम, होली क्रॉस स्कूल के दिव्यांशु मनी को द्वितीय, डीग्रीशिया इंटरनेशनल स्कूल के प्रियांशु कुमार को तृतीय.

कक्षा 09 (सुपर - सीनियर -1) में होली क्रॉस स्कूल की वानिया काजमी को प्रथम, पी सी पब्लिक स्कूल के श्याम कुमार को द्वितीय एवं किरण पब्लिक स्कूल की रिचा कुमारी एवं बी एल हाई स्कूल मुरलीगंज की प्रगति आर्या को संयुक्त तृतीय 

कक्षा 10 (सुपर - सीनियर -2) में होली क्रॉस स्कूल की दिव्या पंडित को प्रथम, ग्रीनफिल्ड इंटरनेशनल स्कूल के आयुष आनंद को द्वितीय एवं होली क्रॉस स्कूल की सृष्टि कुमारी को तृतीय.

ऑल ओवर चैंपियन का खिताब होली क्रॉस स्कूल की मीठी कुमारी को दिया गया. इसके अलावे 27 प्रतिभागी विद्यालयों के निदेशक एवं 52 सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर विजय कुमार, रवि, इमरान, आतिफ, फैयाज, नीतीश, नवनीत, अभिषेक, रिचा, सानवी, रितेश, मयंक, सुप्रिया, अदिति कुमारी प्रीति, चितरंजन का काफी सहयोग रहा.

(नि. सं.)

8वीं स्पेलिंग बी चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण समारोह: मीठी ऑल ओवर चैंपियन 8वीं स्पेलिंग बी चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण समारोह: मीठी ऑल ओवर चैंपियन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 07, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.