इस अवसर पर स्काउट बैंड दल ने सलामी दी तथा विद्यालय सचिव श्री गजेन्द्र कुमार ने माल्यार्पण से स्वागत किया. विद्यालय छात्राओं ने मंगलदीप आरती तिलक लगाकर मंगलगान किया. प्राचार्य डा॰ बन्दना कुमारी ने कार्यालय कक्ष में पुष्प गुच्छ तथा विद्यालय मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया। छात्रों से संवाद के बीच उन्होंने जीवन में अनुशासन व कानून का पालन करने का संदेश दिया।
कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व शिक्षा पर आज अधिक से अधिक ध्यान दिया जा रहा है, उन्होंने छात्रों तथा विद्यालय परिवार को शुभकामना संदेश में कहा कि ये बच्चे काफी अनुशासित व उर्जावान हैं, स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाऐं दी।
इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेन संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, प्रवक्ता मानव कुमार सिंह, सुरेश कुमार वर्मा, नंदकिशोर यादव, दिल्ली पब्लिक स्कूल सहरसा के निदेशक जफर पियामीं, प्रवेज रहमान, श्रीकांत राय, सुनिल कुमार, राजकुमार, छात्र-छात्राएँ इत्यादि मौजूद थे।

No comments: