1. मौके पर मौजूद हड़ताली कर्मियों ने बताया कि 8 घंटे काम और पेंशन सहित सिविल पद धारक घोषित करें.
2 श्री कमलेश नंदन समिति द्वारा अनुसंसित 12, 24 एवं 36, वर्ष की सेवा पूरी करने पर तीन समय बाद वित्तीय उन्नयन प्रदान करें.
3 ग्रेच्युटी पर अधिकतम राशि डेढ़ लाख की सीमा को हटाकर श्री कमलेश चंद्र कमिटी की अनुशंसा अधिकतम राशि ₹500000 बहाल करें. जीडीएस चिकित्सा सुविधा और सीडीएस पेंशन एसडीबीएस में वृद्धि वर्तमान में वृद्धि.
4 सबसे कम वेतन पाने वाले डाक सेवक कर्मचारियों के पास चिकित्सा सुविधा नहीं है, चाहे कितने ही गंभीर बीमारी क्यों ना हो विभागीय कर्मचारियों की तरह उन्हें चिकित्सा सुविधा बहाल करें.
5 श्री कमलेश चंद्र कमेटी के अनुसार ग्रामीण डाक सेवक के उपयुक्त छुट्टियों को 180 दिन तक आगे बढ़ाने की सुविधा के प्रति वर्ष में 30 दिनों की छुट्टियों को मंजूर करें.
6 समूह बीमा को ₹500000 तक मंजूर करें.
वहीं मौके पर हड़ताल में उपस्थित ग्रामीण डाक सेवक प्रशांत कुमार, विजय कुमार, धनंजय सिंह, धीरेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, दीप नारायण, लड्डू सिंह, गजेंद्र सहित तमाम ग्रामीण डाक सेवक ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 12, 2023
Rating:
.jpeg)

No comments: