राज्यस्तरीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता में मधेपुरा के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक सहित जीते दो पदक

कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित  एवं जिला पदाधिकारी मधेपुरा विजय प्रकाश मीणा के निदेशालोक में चयनित खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता में भाग लिया था, यह प्रतियोगिता 07 एवं 8 दिसंबर को खेल भवन गया में संपन्न हुई । 

इस प्रतियोगिता में  अंडर 17 कोटि में सोनु निगम, कुमार, शिवम कुमार, प्रितम राज  शिवाय राज एवं सिद्वार्थ वर्मा ने भाग लिया था, जिसके टीम प्रभारी एवं  कोच विजय कुमार थे । उक्त प्रतियोगिता में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरलीगंज के छात्र सिद्धार्थ वर्मा ने +82 किग्रा भार वर्ग में बेहतर प्रदर्शन कर मधेपुरा जिले के लिए  स्वर्ण पदक जीता वही 74-78 भार वर्ग में मधेपुरा इंटर कॉलेज मधेपुरा के छात्र शिवाय राज ने कांस्य पदक जीता। बता दें कि सभी खिलाड़ी राज एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट, मधेपुरा में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सोनी राज के निर्देशन में प्रशिक्षक विजय कुमार से नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है । सिद्धार्थ वर्मा स्वर्ण पदक जीतने पर उनका चयन राष्ट्रीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है ।

जिले के कराटे खिलाड़ी के इस उपलब्धि पर जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा, वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा मधेपुरा श्रीमती निकिता, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं जिला चुनाव आइकॉन सोनी राज, मधेपुरा कराटे संघ के सचिव सावंत कुमार रवि, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, मुरलीगंज के निदेशक मानव सिंह, मौसम सिंह, संगीता यादव एवं खेल संघों के सचिव ने पदक विजेताओं को बधाई दी है।

राज्यस्तरीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता में मधेपुरा के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक सहित जीते दो पदक राज्यस्तरीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता में मधेपुरा के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक सहित जीते दो पदक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 10, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.