दंत प्रत्यारोपण विज्ञान पर आईडीए मधेपुरा शाखा की महत्वपूर्ण बैठक

आज आईडीए (इन्डियन डेंटल एसोसिएशन) मधेपुरा शाखा की सीडीई बैठक होटल आनंदा, मधेपुरा में आयोजित की गई।  

बैठक का विषय था- दंत प्रत्यारोपण विज्ञान।  डेंटल इम्प्लांटोलॉजी के प्रख्यात वक्ता डॉ. प्रवीण कुमार, एमडीएस, डॉ. आनंद कुमार एमडीएस थे।  यह कोसी क्षेत्र का पहला प्रत्यारोपण कार्यक्रम था।  

कार्यक्रम को आईपीसीए फार्मा (भारत) और डेंटियम इंप्लांट (दक्षिण कोरिया) द्वारा समर्थित किया गया था।  कार्यक्रम में आईडीए मधेपुरा के सदस्यों ने भाग लिया और प्रमाणित किया जिनमें डॉ. प्रमोद कुमार (अध्यक्ष), डॉ. प्रवीण कुमार (माननीय सचिव), डॉ. साकेत कुमार, डॉ. जयंत राज, डॉ. प्रणव प्रकाश, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. मोहम्मद शाहिद राजा, डॉ. मनोहर कुमार मधुप, डॉ. संदीप कुमार सोनू, डॉ. देवांशु कुमार, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. प्रिया कुमारी, डॉ. सबिता कुमारी आदि शामिल थे.

दंत प्रत्यारोपण विज्ञान पर आईडीए मधेपुरा शाखा की महत्वपूर्ण बैठक दंत प्रत्यारोपण विज्ञान पर आईडीए मधेपुरा शाखा की महत्वपूर्ण बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 03, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.