मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के बजराहा में एक 38 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मकई खेत में फेंका मिला. इस बाबत स्थानीय ग्रामीण सुबह जब खेत की तरफ गए तो लक्ष्मण सहनी के बाँस बगीचा के पास मकई खेत में एक शव को देखा, जिसकी सूचना आलमनगर थाना को दिया गया.
सूचना मिलते ही आलमनगर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया. शव की पहचान बजराहा निवासी 38 बर्षीय रजनीकांत पासवान, पिता विलाश पासवान के रूप में की गई. शव को देखते ही परिजन में कोहराम मच गया. परिजन द्वारा हत्या कर शव फेकनें की आशंका व्यक्त किया जा रही है. इस बाबत आलमनगर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया गया है, परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. गहन छानबीन की जा रही है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
38 वर्षीय व्यक्ति का शव मकई खेत में मिला फेंका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 03, 2023
Rating:

No comments: