शिकंजा: फर्जी अंक पत्र पर बहाल नियोजित शिक्षक गिरफ्तार

मधेपुरा जिले की कुमारखंड पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिशनपुर कोड़लाही स्थित कोड़ालाही गांव में छापेमारी कर फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस निरीक्षक सह सहायक शहनवाज रिजवी के आवेदन पर थाना कांड संख्या 428/ 23 के तहत केस दर्ज कर फर्जी प्रमाण अंक पत्र पर शिक्षक बने विकास कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया।

 आवेदन में स्पष्ट रूप से यह जानकारी दी गई है कि माननीय उच्च न्यायालय बिहार पटना द्वारा जनहित याचिका सीडब्लूजेसी संख्या 15459/ 14 में पारित आदेश के आलोक में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुख्यालय पटना द्वारा निगरानी जांच संख्या बीएस 08/15 पंजीकृत करते हुए नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक अंक पत्रों/ प्रमाण पत्रों की जांच के लिए जिला के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई । जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मधेपुरा द्वारा उपलब्ध कराए गए फोल्डर अवलोकन में पाया गया कि नियोजित पंचायत शिक्षक विकास कुमार सिंह, पिता दीप नारायण सिंह, ग्राम कोड़लाही, थाना कुमारखंड, जिला मधेपुरा जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोड़लाही में पदस्थापित हैं । उनका नियोजन वर्ष 2006 में पंचायत शिक्षा मित्र के रूप में हुआ है। वर्तमान में ये उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोड़लाही में पदस्थापित हैं एवं पंचायत शिक्षक के रूप में कार्यरत है। उक्त शिक्षक के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय पटना के द्वारा निर्धारित एमनेस्टी पीरियड में त्यागपत्र समर्पित नहीं किया गया है। नियोजित शिक्षक विकास कुमार सिंह का इंटर अंक पत्र रोल कोड 6305, रोल नंबर 10067 वर्ष 1996, प्राप्तांक 607 है और वे प्रथम श्रेणी विज्ञान संकाय से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना का अभ्यर्थी थे। अंक पत्र के सत्यापन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजा गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्यापन प्रतिवेदन में पाया कि नियोजित शिक्षक विकास कुमार सिंह का रोल कोड 6305 रोल नंबर 10068 वर्ष 1996 प्राप्तांक 220 है और परिणाम अनुत्तीर्ण दर्ज है। जिसके बाद अंक पत्र फर्जी पाया गया। जिससे नियोजित शिक्षक विकास कुमार सिंह के द्वारा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिली भगत कर उक्त अंक पत्र को कूट रचना कर असली रूप में प्रयोग कर धोखाधड़ी से आपराधिक षडयंत्र के तहत अवैध रूप से नियोजन में लाभ प्राप्त कर नियोजन प्राप्त किया गया है। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य अज्ञात व्यक्तियों की समीक्षा के साथ नियोजित शिक्षक विकास कुमार सिंह पर केस दर्ज कर विकास कुमार सिंह को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी / मधेपुरा टाइम्स)

शिकंजा: फर्जी अंक पत्र पर बहाल नियोजित शिक्षक गिरफ्तार शिकंजा: फर्जी अंक पत्र पर बहाल नियोजित शिक्षक गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 03, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.