बैठक में संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के द्वारा अधिवक्ता सोनी कुमारी को संगठन के मधेपुरा जिला विधि सलाहकार के रूप में चयन किया गया. इस मौके पर उन्हें संगठन का पहचान पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया.
वहीं मौके पर अपने संबोधन में सोनी कुमारी ने कहा कि मानव अधिकार का विधि व्यवस्था के साथ पुराना संबंध रहा है. इन दोनों के अन्नायोश्रय संबंध से ही मानव हितों की रक्षा होती चली आ रही है. संगठन से जुड़ने के पश्चात वे अपना कार्य, निष्ठा से वहन करती रहेंगी.
उपरोक्त बातें नवनियुक्त जिला विधि सलाहकार सह अधिवक्ता सोनी कुमारी ने अपने चयन के पश्चात आभार व्यक्त करते हुए कही. वहीं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और डॉ. अरविंद कुशवाहा ने संगठन में आने पर प्रशंसा व्यक्त की. मौके पर मृत्युंजय कुमार, रूबी कुमारी, शंभू कुमार, सुमन सौरव, अनीश कुमार आदि मौजूद रहे.
(रिपोर्ट: रानी देवी)

No comments: