स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी भोला मंडल एवं ऑटो चालक को आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आलमनगर बाजार से ऑटो पर सवार भोला मंडल एवं अन्य सवारी गंगापुर की ओर जा रहे थे, तभी घात लगाए तीन-चार अपराधी करुणा बासा पहुंचते ही भोला मंडल की हत्या के नियत से ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे, जिससे भोला मंडल को तीन गोली लगी एवं एक गोली ऑटो चालक आलमनगर थाना क्षेत्र निवासी विसपट्टी पंचायत के अकहा वार्ड नंबर 5 निवासी शिव शंकर शाह के 24 वर्षीय पुत्र सुनील शाह के बाएं बांह में लगी. गोली की आवाज सुन कर जब तक आसपास के लोग स्थल पर पहुंचते तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए गंगापुर की ओर भाग निकले.
इस बावत गंभीर रूप से जख्मी भोला मंडल ने बताया कि पुरानी रंजिश की वजह से स्थानीय ग्रामीण के द्वारा हम पर जानलेवा हमला किया गया है. जो अपराधी हम पर जानलेवा हमला किया है उसको हम अच्छी तरह से पहचानते हैं. उसका नाम प्रशासन को बता दिये हैं. वहीं दिनदहाड़े आलमनगर थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

No comments: