हॉली क्रॉस स्कूल में नवरात्रि एवं दुर्गामहोत्सव पर कई कार्यक्रम आयोजित

आज स्थानीय हॉली क्रॉस स्कूल में नवरात्रि के अवसर पर गरबा, डांडिया व् धुनुची नृत्य, श्लोक वाचन, शंख नाद प्रतियोगिता, भजन पूजा थाल सज्जा, चित्रांकन आदि का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति भजन के पश्चात् देवी गान से शुरू हुआ.
इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी पारंपरिक परिधान कुर्ता  पायजमा, घाघरा चुनरी, साड़ी में नजर आए.

विद्यालय प्राचार्य डा० बन्दना कुमारी ने कहा कि पर्व त्यौहार आपसी भाई-चारा, प्रेम, सद्भाव का प्रतीक है एवं अपनी संस्कृति को जानने समझने का अवसर है. इस अवसर पर शिशु वर्ग के बच्चे नवदुर्गा रूप में सुसज्जित होकर जीवन के नौ आदर्शों को प्रस्तुत किया, जिन्हें विद्यालय निदेशक श्री गजेन्द्र कुमार तथा प्राचार्य डा० बन्दना कुमारी ने उपहार देकर उनसे विद्यालय सहित पूरे देश भर के कल्याण की मंगलकामना की एवं झिझिया नृत्यु के साथ कार्यक्रम का समापन किया. 

इस अवसर पर सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं व् छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया.

हॉली क्रॉस स्कूल में नवरात्रि एवं दुर्गामहोत्सव पर कई कार्यक्रम आयोजित हॉली क्रॉस स्कूल में नवरात्रि एवं दुर्गामहोत्सव पर कई कार्यक्रम आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 19, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.